Aastha Path

रामलला के दरबार तक अब भक्तों की यात्रा होगी और अधिक सहज व दिव्य

12 0

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या, जहां प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया, उनके चरणों की पावन धूल से पवित्र यह भूमि अब एक नए स्वरूप में भक्तों का स्वागत कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के गौरव को पुनः स्थापित करने और श्रीराम भक्तों को सहज, सुरक्षित और भव्य अनुभव देने हेतु ‘आस्था पथ’ (Aastha Path) का निर्माण कराया है। यह मार्ग भक्ति पथ से राम गुलेला होते हुए सीधे श्रीराम जन्मभूमि पथ तक पहुंचता है, जो न केवल भौगोलिक रूप से बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी अयोध्या के हृदय को जोड़ता है। 0.225 किलोमीटर लंबा यह मार्ग लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। यह मार्ग अब केवल एक सड़क नहीं, बल्कि श्रद्धा, संस्कृति और सनातन परंपरा का जीता-जागता प्रतीक बन चुका है।

रामायण काल की स्मृति, आधुनिक युग की सुविधा

रामायण के अनुसार, श्रीराम का जीवन त्याग, मर्यादा और लोक कल्याण का प्रतीक रहा है। जिस पथ पर प्रभु श्रीराम कभी माता कौशल्या के साथ चले होंगे, वही मार्ग आज ‘आस्था पथ’ (Aastha Path) के रूप में विकसित हो रहा है। यह मार्ग अतीत की सांस्कृतिक विरासत और वर्तमान की विकास दृष्टि का अद्वितीय संगम है। इस मार्ग के माध्यम से श्रद्धालु अब राम जन्मभूमि मंदिर तक और भी सहजता से पहुंच सकेंगे। जिस स्थान को देखने के लिए वर्षों तक प्रतीक्षा की गई, वह अब आधुनिकता और आस्था के समन्वय से सुसज्जित किया जा रहा है।

उच्च गुणवत्ता और भविष्य की दृष्टि से सुसज्जित निर्माण

12 दिसंबर 2023 को प्रारंभ हुए इस कार्य को लोक निर्माण विभाग खंड चार द्वारा तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता शशि भूषण सिंह के अनुसार, मार्ग में यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज, जलापूर्ति पाइप लाइन, सीसी मार्ग जैसे सुविधाजनक ढांचे पहले ही तैयार किए जा चुके हैं। बारिश के मौसम में जलभराव न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए उन्नत ड्रेनेज सिस्टम डाला गया है। स्ट्रीट लाइटिंग और फर्नीचर जैसे सौंदर्यात्मक कार्य अंतिम चरण में हैं, जबकि फुटपाथ निर्माण हेतु स्वीकृति मिल चुकी है और यह कार्य भी अगस्त माह के अंत तक पूर्ण होने की संभावना है।

राम मंदिर से जुड़ता आस्था का नया अध्याय

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, जो अब भारत की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बन चुका है, से जुड़ने वाला यह पथ भक्तों के लिए ‘रामपथ’ के नव स्वरूप’ के रूप में स्थापित हो रहा है। यह केवल ईंट-पत्थरों से बना एक रास्ता नहीं, बल्कि हर उस श्रद्धालु की भावना का उत्तर है, जो वर्षों से रामलला के दर्शन हेतु सुविधाजनक यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा था। योगी सरकार की यह पहल अयोध्या की धार्मिक गरिमा को नई ऊँचाई दे रही है। मंदिर निर्माण के साथ-साथ नगर की संरचना, साफ-सफाई, यातायात और पर्यटक सुविधा को भी एक समग्र दृष्टि से विकसित किया जा रहा है।

स्थानीयों व श्रद्धालुओं ने किया अभिनंदन

स्थानीय नागरिकों और देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं ने इस परियोजना की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उनका कहना है कि अयोध्या अब न केवल धार्मिक नगरी के रूप में बल्कि एक आदर्श सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल के रूप में विश्वपटल पर उभर रही है।

आस्था पथ: (Aastha Path) अतीत की प्रेरणा, भविष्य का मार्ग

यह मार्ग रामायण कालीन गौरव और आधुनिक भारत के निर्माण का ऐसा सेतु है, जो केवल अयोध्या को ही नहीं, समस्त भारतवर्ष को भावनात्मक रूप से जोड़ता है। यह मार्ग दर्शाता है कि जहां श्रद्धा होती है, वहीं विकास होता है। और जब नेतृत्व संकल्पित हो, तो इतिहास भी वर्तमान में उतर आता है।

Related Post

CM Yogi

सीएम का आरोप- जनता पिसती थी तो बबुआ घर से बाहर नहीं निकलता था

Posted by - September 19, 2024 0
अयोध्या/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) विद्या इंटर कॉलेज मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा में सपा पर आक्रामक रहे। समाजवादी पार्टी…
AK Sharma

सभी छठ घाटों व मार्गों की सफाई में मशीन व पर्याप्त कर्मी लगेंगे: एके शर्मा

Posted by - November 4, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) और लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल…
CM Bhajanlal Sharma

लोकसभा चुनाव में सभी पच्चीस सीटों पर कमल खिलाकर राजस्थान रचेगा इतिहास: सीएम भजनलाल

Posted by - March 22, 2024 0
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha…
Tharali Bailey Bridge

मुख्यमंत्री के निर्देश पर थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में तीन इंजीनियर सस्पेंड

Posted by - June 5, 2025 0
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनपद चमोली के थराली में निर्माणाधीन पुल (Tharali Bailey Bridge) के क्षतिग्रस्त होने…