नवजोत सिंह सिद्धू

एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या बना सकता है चौकीदार -सिद्धू

922 0

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार यानी आज पीएम मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने ट्वीट किया- आपका एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है| इसके पहले रायबरेली में सोनिया गांधी के लिए चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष यदि अमेठी से चुनाव हार जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें :-AAP उम्मीदवार ने फिर की गौतम गंभीर की शिकायत, कहा – माडल कोड आफ कंडक्ट का कर रहे उल्लंघन 

आपको बता दें नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के उन नेताओं में से एक हैं जो भाजपा पर लगातार तीखा रुख अपनाते हैं। इससे पहले भी भाजपा को लेकर सिद्धू कई मंचों पर तल्ख रवैया अपनाते रहे हैं। कटिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने विवादित बयान दिया। उन्होंने इलाके के मुस्लिम आबादी को मोदी सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील की।

ये भी पढ़ें :-‘दीदी मुझे बंगाल की मिट्टी के रसगुल्ले का इंतजार है – पीएम मोदी 

जानकारी के मुताबिक न्होंने अंग्रेजी में ट्वीट किया- बाद में पश्चाताप और समाधान के बारे में सोचने से बेहतर है कि हम आज ही सावधान हो जाएं और आगे की तैयारी कर लें।

Related Post