Lucknow

एक युद्ध नशे के विरुद्ध: लखनऊ में गांजा-चरस का होगा भस्मीकरण

491 0

लखनऊ: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) द्वारा (08.06.2022) भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिन्हित करने के लिए वित्त मंत्रालय के ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव” (एकेएएम) के प्रतिष्ठित सप्ताह के एक हिस्से के रूप में ‘ड्रग डिस्ट्रक्शन डे’ (Drug Destruction Day) आयोजित किया जाएगा। देश भर में 14 स्थानों पर लगभग 42000 किग्रा नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा। केंद्रीय वित्त तथा कंपनी मामले मंत्री निर्मला सीतारमन लखनऊ (Lucknow), गुवाहाटी, मुंबई, मुंद्रा/कांडला, पटना तथा सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाली विनाश प्रक्रिया का वर्चुअल रूप से अवलोकन करेंगी तथा अधिकारियों को संबोधित करेंगी।

‘सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, लखनऊ ,द्वारा जब्त किये गए 2871.68 किलोग्राम गांजा एवं 146. 90 किलोग्राम चरस का भस्मीकरण ,एसएमएस वाटरगेट मेडीवेस्ट मैनेजमेंट (प्राइवेट) लिमिटेड ग्राम बिन्दौआ, तहसील मोहनलाल गंज, लखनऊ (Lucknow) में संपन्न होगा । लखनऊ सीमा शुल्क ने विगत दो वर्षो मे 33.62 मेट्रिक टन (मादक पदार्थ ) गांजा, चरस, डोडा पौडर इत्यादि जिसकी कुल कीमत 53.6 करोड़ थी का भस्मीकरण किया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के निदेशक प्रबोध कुमार त्रिवेदी है। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त सीमा शुल्क वेद प्रकाश शुक्ला, आलोक चोपड़ा अपर महानिदेशक, राजस्व आसूचना इकाई, लखनऊ, अपर आयुक्त, उप -आयुक्त एवं सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, लखनऊ के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं आदरणीया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड दिनांक 6 जून से 12 जून ,2022 के दौरान ‘आजादी का अमृत महोत्सव का आइकॉनिक वीक ‘ मना रहा है। इस सप्ताह के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण,नुक्कड़ नाटक, चित्रण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन्ही कार्यक्रमों की शृंखला में दिनांक 8 जून को अपराह्न 3 बजे से 4 बजे के बीच आदरणीया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की गरिमामयी आभासी उपस्थिति में देश भर में ‘ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे ‘ कार्यक्रम ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ उद्द्घोष के साथ आयोजित होगा।

योगी सरकार दे रहे धार्मिक पर्यटन को विस्तार

देश में कुल 14 निम्न स्थानों जैसे की अंकलेश्वर, कछ (गुजरात), कर्नाटक मे तुमकुर, नई दिल्ली, गुवाहाटी, तेलंगाना, जलपाईगुड़ी, हाबड़ा, कूचबेहर, महाराष्ट्र मे रायगढ़ और पूना, बिहार मे पटना, उतर प्रदेश मे लखनऊ एवं तमिलनाडु मे विरुदुनगर मे लगभग 42000 किलोग्राम नारकोटिक्स एंड साइकोट्रॉपिक ड्रग्स पदार्थों का निस्तारण (भस्मीकरण) किया जायेगा

गर्मी में ऐसे रखें खुद का ख्याल

Related Post

yogi government

पिछले पांच सालों में यूपी में बढ़े 27 फीसदी पर्यटक और होटलों में साढ़े हजार कमरे भी

Posted by - May 15, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की पिछले पांच सालों में दूरदर्शी नीति का परिणाम है कि कोरोना के बाद…
The tradition of offering Khichdi to Mahayogi Guru Gorakhnath is from the Treta Yuga.

मुख्यमंत्री योगी ने महायोगी गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की पवित्र खिचड़ी

Posted by - January 15, 2024 0
गोरखपुर। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार भोर में…