Electricity

यूपी में 28 मई को 29282 मेगावाट विद्युत की सर्वाधिक आपूर्ति का बना रिकॉर्ड

125 0

लखनऊ। प्रदेश में भीषण गर्मी, उमस भरे मौसम एवं लू के कारण विद्युत (Electricity) की मांग सर्वाधिक बढ़ गई है, जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है उपभोक्ताओं के लिए विद्युत की बढ़ी हुई मांग को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने में विद्युत कार्मिकों के लिए काफी चुनौती पूर्ण कार्य बन जाता है।

यूपी में 28 मई को 29282 मेगावाट विद्युत की सर्वाधिक आपूर्ति का बना रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश का ऊर्जा विभाग ने इस चुनौती को सकुशल पूरा कर एक बार फिर से पिछले वर्ष की भांति महाराष्ट्र को पीछे छोड़ते हुए देश में सर्वाधिक पिक डिमांड को कुशलतापूर्वक पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया है। दो वर्ष पहले तक यह रिकॉर्ड पूरे देश में महाराष्ट्र के नाम था।

उत्तर प्रदेश का विद्युत विभाग ने पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी पीक आवर में पूरे देश में सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति (Electricity Supply) का रिकॉर्ड बनाया है और इस मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में कुशल प्रबंधन एवं बेहतरीन नेतृत्व की बदौलत ही यह सम्भव हो सका है, जिसकी प्रशंसा पूरे देश में हुई है।

यूपी ने एक बार पूरे देश में विद्युत की सर्वाधिक पीक डिमांड की आपूर्ति का बनाया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में 28 मई, 2024 को 29282 मेगावाट की देश में सर्वाधिक पीक डिमांड थी, जबकि महाराष्ट्र में 23 मई को अभी तक की सर्वाधिक पीक डिमांड मात्र 27517 मेगावाट ही थी। उस दिन भी प्रदेश में 28010 मेगावाट विद्युत (Electricity)  की पीक डिमांड थी।

प्रदेश ने विगत वर्ष से पीक डिमांड को सकुशल पूरा करने में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा

प्रदेश में एक सप्ताह की विद्युत (Electricity) की पीक मांग पर दृष्टि डालें तो 23 मई को 28010 मेगावाट, 24 मई को 29147 मेगावाट, 25 मई को 29215 मेगावाट, 26 मई को 29084 मेगावाट, 27 मई को 29261 मेगावाट, 28 मई को 29282 मेगावाट

तथा 29 मई को 29077 मेगावाट विद्युत (Electricity)  की पीक मांग को सकुशल पूरा किया गया और प्रदेशवासियों को प्रचंड गर्मी में विद्युत संकट का सामना नहीं करना पड़ा, जहां कहीं पर भी अतिभारिता व स्थानीय दोषों के कारण आपूर्ति में व्यवधान हुआ, उसे भी शीघ्र ही ठीक करने का प्रयास किया गया।

वर्तमान में गर्मी पूरे चरम पर है। शाम को तथा रात्रि में भी इस बार तापमान में विशेष गिरावट नहीं हो रही है। भीषण गर्मी का कहर प्रदेश के विद्युत तंत्र तथा उत्पादन कर रही इकाइयों की क्षमता को भी प्रभावित कर रहा है। जैसे-जैसे तापमान की तपिश लगातार बढ़ रही है वैसे वैसे विद्युत् की डिमांड भी बढ़ रही है।

विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बनेगा नंबर वन: एके शर्मा

प्रदेश में बढ़ी हुई विद्युत मांग के अनुपात में ही पावर कॉरपोरेशन अनवरत विद्युत् आपूर्ति कर रहा है। प्रदेश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 4634 सबस्टेशन उपभोक्ताओं तक विद्युत आपूर्ति करने का कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं।

इसमें से मात्र 40 उपकेंद्रों पर ग्रीष्मकाल की बढ़ती विद्युत डिमांड (Electricity Demand) का प्रभाव देखा गया और ओवरलोडिंग पाई गई, जिसे फौरी तौर पर समीप स्थित सब स्टेशनों से लोड बांटकर विद्युत् आपूर्ति सामान्य रहे, इसकी कार्यवाही की गई है। स्थाई समाधान के लिए बिजनेस प्लान के अंतर्गत इन सभी स्टेशनों पर कार्य कराया जा रहा है।

विद्युत कर्मी उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने तथा विद्युत आपूर्ति की बहाली में दिन-रात लगे हैं, ऐसी विषम परिस्थिति में प्रदेशवासियों का भी सहयोग प्रार्थनीय है, जिससे कि किसी भी प्रकार से विद्युत व्यवस्था प्रभावित न हो।

Related Post

ओवैसी

AIMIM प्रमुख का पलटवार- मुर्गी अंडा न दे और भैंस दूध न दे तो ओवैसी जिम्मेदार

Posted by - November 19, 2019 0
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया…
CM Yogi

जब नीयत अच्छी होती तो परिणाम भी अच्छे आते: मुख्यमंत्री योगी

Posted by - February 22, 2024 0
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार का…
Nitin Gadkari

ईलेक्ट्रिक बसों के आने से किराया होगा सस्ता: नीतिन गडकरी

Posted by - October 8, 2022 0
लखनऊ। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन रोड…
Pollution Control Board Offices

सभी जिलों में खुलेंगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय, मंडल स्तर पर होंगे क्षेत्रीय कार्यालय

Posted by - April 16, 2025 0
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उत्तर प्रदेश…