wall collapsed

निर्माणाधीन मकान की गिरी दीवार

372 0

नोएडा। सेक्टर-26 में मंगलवार को खुदाई के दौरान निर्माणाधीन मकान की दीवार (wall collapsed) गिर गई। हादसे में एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूरों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-26 में डी-96 प्लॉट आनंद सागर का है। यहां मंगलवार को मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। खुदाई के दौरान अचानक दीवार गिर गई। इससे छत्तीसगढ़ निवासी पुष्पा (40), भरत पटेल (50) व माया (32) और बिहार निवासी माया (30) दब गए।

पुलिस व दमकल की टीम ने चारों घायलों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान घायल पुष्पा व भरत की मौत हो गई। मामले में अभी तक मृतक व घायलों के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है।

Related Post

cm yogi

उमंग से मनाएं पर्व, कहीं भी उत्पन्न न हो भगदड़ या अव्यवस्था की स्थिति: सीएम योगी

Posted by - October 4, 2022 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की पावन नवमी एवं विजयदशमी (दशहरा) की शुभकामनाएं…