cm pushkar

सीएम पुष्कर ने प्रदान की विभिन्न विकास कार्यों हेतु दी स्वीकृति

374 0

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar) ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विकासखण्ड कोट के अन्तर्गत ग्राम सभा फल्दाकोट से मंजकोट मल्ला, मंजकोट तल्ला भैरोगली से दोंदल तक मोटरमार्ग के नवनिर्माण हेतु 44.76 लाख रूपये, पौड़ी के विकासखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 7 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विकासखण्ड कोट में फ्लोटा से फूलाणगांव तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 40.46 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लैन्सडौन में 4 कार्यों हेतु 4 करोड़ 41 लाख रूपये।

विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के विकासखण्ड द्वारीखाल अंतर्गत काण्डाखाल-चेलूसैंण मार्ग से सैंण तक मोटर मार्ग हेतु 22.82 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अंतर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों हेतु 7 करोड़ 93 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अंतर्गत विभिन्न विभिन्न 06 निर्माण कार्यों हेतु 45.33 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र सल्ट में मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 53 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में मोटर मार्ग का सुधार / डामरीकरण हेतु 7 करोड़ 17 लाख रूपये,  विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 40.42 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत मोटर मार्ग निर्माण कार्य हेतु 47.76 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 1 करोड़ 24 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र मसूरी में राजपुर कुठाल गेट राज्य मार्ग 23 का पक्कीकरण एवं सुधारीकरण हेतु 1 करोड़ 9 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र रायपुर में देहरादून नगर निगम के वार्ड सं0 60 डांडा लखौण्ड में 01 किमी० मार्ग का सुदृढीकरण कार्य हेतु 53.08 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कैण्ट के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यो हेतु 4 करोड़ 67 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अंतर्गत क्लेमेन्टाउन कैंट में रिंग रोड का निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ 79 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के अन्तर्गत गर्डर सेतु हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य हेतु 3 करोड़ 43 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में कुल 03 निर्माण कार्यों हेतु 5 करोड़ 73 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धारचूला के टीएसपी अंतर्गत लीलम बुई पातो संपर्क मार्ग के कार्य हेतु 25.71 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार शाखान्तर्गत मोटाढांग पेयजल योजनान्तर्गत खूनीबड निकट आनंदम अस्पताल में नलकूप निर्माण हेतु 94 लाख रूपये।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड नैनीडांडा / रिखणीखाल की चैबाडा पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 9 करोड़ 10 लाख रूपये, जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड बहादराबाद की जमालपुरकलां पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 10 करोड़ 17 लाख रूपये, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड गंगोलीहाट की बेलपट्टी पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 54 करोड़ 58 लाख रूपये, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड यमकेश्वर की जुलेडी पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 13 करोड़ 82 लाख रूपये, जनपद देहरादून के विकासखण्ड विकासनगर में जलोत्सारण योजना के अंतर्गत नई लाईन बिछाने मेनहोल चैम्बर के निर्माण कार्य हेतु 30.54 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत नौगवांनाथ में स्थित गुरु गोरखनाथ के स्थान पर गुरु गोरखनाथ भव्य द्वार बनाये जाने हेतु 42.67 लाख रूपये, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टेबलेट उपलब्ध कराये जाने हेतु 126.00 करोड़ रूपये, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि हेतु 164.04 करोड़ रूपये, जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के भवनों के पुनर्निर्माण कार्यों हेतु 58.96 लाख रूपये के साथ ही शौर्य स्थल ’सैन्यधाम’ के निर्माण कार्य की हेतु 15 करोड़ 76 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Related Post

CM N. Biren Singh reached Maha Kumbh city

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह पहुंचे महाकुम्भ नगर, साझा किया आध्यात्मिक अनुभव

Posted by - February 6, 2025 0
महाकुम्भ नगर। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (CM N. Biren Singh) गुरुवार को महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) में भाग…
Mayur Dixit

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वाहन दुर्घटनाओं पर डीएम जता चुके हैं चिंता

Posted by - June 28, 2025 0
जिलाधिकारी (Mayur Dixit) हरिद्वार के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में, परिवहन विभाग उत्तराखंड द्वारा दिनांक 23 जून से 28 जून…