Shri Ram mandir

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कथावाचक मोरारी बापू ने दिया सबसे बड़ा दान

581 0

श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण (Shri Ram mandir) के साथ ही दान देने का सिलसिला भी जोरों पर चल रहा है। अब तक राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान कथावाचक मोरारी बापू ( Morari Bapu) की ओर से दिया गया है, वह 11 करोड़ रुपये देकर वह शीर्ष पर हैं। दानदाताओं की सूची में दूसरा नाम महावीर ट्रस्ट पटना का है, जो अब तक चार करोड़ दे चुका है। यही नहीं रामलला के चढ़ावे में भी तीन गुना की वृद्धि हुई है। मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि देने के लिए अप्रैल 2020 में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता खोला गया।

ट्रस्ट ने स्टेट बैंक, बीओबी और पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोल रखा है। इसके बाद भक्तों ने समर्पण निधि देनी शुरू कर दी। खाता खुलने के बाद ट्रस्ट ने विज्ञापन व सोशल मीडिया के जरिए भक्तों से दान की अपील की थी। 15 जनवरी से 27 फरवरी तक समर्पण निधि अभियान भी चलाया था। मार्च में हुए आडिट की रिपोर्ट में 3500 करोड़ के दान की बात सामने आई थी, लेकिन ट्रस्ट सूत्र बताते हैं कि राममंदिर के लिए अब तक पांच हजार करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है। कोरोना काल के दौरान अप्रैल व मई 2020 में 4.60 करोड़ का दान ट्रस्ट को मिला था।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि निर्माण के लिए दान का सिलसिला जारी है। कार्यालय में प्रतिदिन हजारों की नकदी सहित चेक भी आ रहे हैं। राममंदिर निर्माण शुरू होने के साथ रामलला के चढ़ावे में भी तीन गुना की वृद्धि हुई है।

बताते चलें कि राममंदिर के हक में फैसले के पूर्व एक माह में 10 से 12 लाख का चढ़ावा आता था। फैसले के बाद चढ़ावा बढ़कर प्रतिमाह 25 से 30 लाख हो गया है। अक्तूबर मे रामलला को 82 लाख का चढ़ावा मिला है। अप्रैल में ट्रस्ट का खाता खुलने के बाद से अब तक करीब 15 हजार लोगों ने ऑनलाइन दान दिया है। इसके अलावा शिवसेना, उद्धव ठाकरे की ओर से एक करोड़, संघ कार्यकर्ता सियाराम की ओर से एक करोड़ व चैतन्य सेवा ट्रस्ट मुंबई की ओर से एक करोड़ का दान दिया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता के अनुसार अब तक राममंदिर के लिए प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू की ओर से सर्वाधिक 11 करोड़ का दान दिया गया है। महावीर ट्रस्ट पटना ने भी दस करोड़ देने का ऐलान किया है। पांच वर्ष तक हर वर्ष दो करोड़ रुपये राममंदिर के लिए देने की बात कही थी। ट्रस्ट की ओर से अब तक चार करोड़ रुपये का दान दिया जा चुका है।

Related Post

लोनी मामले में बड़ी कार्रवाई, सपा नेता उम्मेद पहलवान पर लगा रासुका

Posted by - June 30, 2021 0
गाजियाबाद के लोनी में में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में आरोपी सपा नेता उम्मेद पहलवान की परेशानी बढ़…
CM Yogi

राजस्थान सरकार ने रामनवमी पर कर्फ्यू लगाया, यूपी में कांवड़ यात्रा पर तिनका तक नहीं हिलताः सीएम योगी

Posted by - November 20, 2023 0
जयपुर ग्रामीण/दौसा/अलवर/भरतपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM  Yogi) की राजस्थान के चुनावी समर में निरंतर ताबड़तोड़ रैली हो…
CM Yogi held a high-level meeting of the Industrial Development Department.

5 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के साथ नवंबर में होगी जीबीसी@5: मुख्यमंत्री

Posted by - September 18, 2025 0
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ₹5 लाख करोड़ से अधिक की निजी निवेश परियोजनाओं के साथ पांचवें…