देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 805 मरीजों की मौत

288 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। रोजाना 15 हजार के आसपास नए कोरोना केस आ रहे हैं। और अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 14,348 नए केस सामने आए है। कल की तुलना में नए केसों में कमी आई है। गुरुवार को यह आंकड़ा 16,156 था।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना से मौत के 805 मामले रिपोर्ट हुए हैं। देश में अब तक महामारी की वजह से 4,57,191 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.19 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 13,198 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,36,27,632 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केसों की बात की जाए तो यह कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। संख्या के आधार पर, देश में फिलहाल 1,61,334 मरीजों का इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल कोरोना की 74 लाख 33 हजार 392 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 82 लाख 966 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 84 हजार 552 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 57 लाख 82 हजार 957 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post

अगर आप भी जा रहें हैं उत्तराखंड में बर्फबारी का लेने मजा, तो जरुर पढ़ें ये खबर

Posted by - November 3, 2019 0
देहरादून। अगर आप नैनीताल, मसूरी, रानीखेत या फिर उत्तराखंड किसी भी हिल स्टेशन पर जाने के लिए ट्रेन की टिकट…
CM Dhami

हमारे सामाजिक मूल्यों का प्रतिबिंब है विजयदशमी का पर्व: सीएम धामी

Posted by - October 24, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) मंगलवार को परेड ग्राउण्ड में बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में…