J&K: डोडा में बेकाबू मिनी बस खाई में गिरी,10 की मौत, PM ने जताया दुख

431 0

जम्मू। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक मिनी बस के बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरने की वजह से गुरूवार की सुबह 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल है। बताया जा रहा है कि, सुई गोवारी इलाके में मिनी बस खाई में गिरने के बाद उसके टुकड़े हो गए। इसके बाद मौके पर ही 10 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि कई अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने सेना के जवानों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह ठाठरी इलाके से जिला मुख्यालय डोडा आ रही मिनी बस करीब आठ बजे सुईबारी कराड़ा के पास खाई में जा गिरी। अचानक चीख पुकार मचने के बाद आसपास के गांवों में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस और सेना को दी। इसके तुरंत बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से खाई में उतर घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु किया। पुलिस ने बताया कि, इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

डोडा में बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया है। प्रधानमंत्री कार्याल की तरफ से किए गए ट्वीट में पीएम ने कहा, डोडा के थत्री में सड़क दुर्घटना से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी सांत्वना शोक संतप्त परिवार के साथ है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। जिन लोगों ने इस सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाई है, पीएमएनआरएफ की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

इसके अलावा, डोडा हादसे पर दुख जताते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी घायलों को उचित सुविधा मुहैया करवाने को कहा है। उधर, जम्मू-कश्मीर सरकार एलजी विवेकाधान कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और सड़क पीड़ित कोष से एक लाख की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी।

Related Post

CM Dhami

उत्तराखण्ड में कृषि, बागवानी, पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने की अपार संभावनाएं: सीएम धामी

Posted by - August 31, 2022 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित, मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड @ 25- आदर्श चम्पावत…
E-Charging

ग्रीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल, मार्ग पर मिल रही ई चार्जिंग की सुविधा

Posted by - May 15, 2025 0
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए, प्रदेश सरकार ने इस यात्रा सीजन से 25 स्थानों पर ई…
kainchidham

कैंचीधाम का आज 60वां स्थापना दिवस, प्रसाद ग्रहण करने उमड़ा आस्था का सैलाब

Posted by - June 15, 2024 0
नैनीताल। उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम ( Kainchidham) में सुबह सूरज की पहली किरण के साथ प्रसाद ग्रहण करने के…
कोरोनावायरस

पीएम मोदी जन औषधि दिवस पर बोले- कोरोना की अफवाहों से बचें, नमस्ते की आदत डालें

Posted by - March 7, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के वैश्विक संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन औषधि दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए…