देशभर में 24 घंटों में आए 14,306 नए केस, 443 लोगों ने गंवाई जान

577 0

नई दिल्ली। देशभर में रोज 15 हजार नए कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 14,306 नए कोरोना केस आए और 443 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 18,762 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 4899 एक्टिव केस कम हो गए।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 41 लाख 89 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 54 हजार 712 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 3 करोड़ 45 लाख 67 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम है। कुल 1 लाख 67 हजार 695 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

102 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, अब तक देशभर में 102 करोड़ 27 लाख 12 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 12.30 लाख टीके लगाए गए। वहीं, आईसीएमआर के अनुसार, अबतक करीब 60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 12 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,538 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 49 लाख 6 हजार 125 हो गई। इसके अलावा 363 रोगियों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 28,592 तक पहुंच गई है। शनिवार से 11,366 और लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,08,775 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 77,363 है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.17 फीसदी है। एक्टिव केस 0.51 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 12वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

Related Post

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट मामले में हैदराबाद से लश्कर के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

Posted by - July 1, 2021 0
30 जून बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों हुए विस्फोट के सिलसिले में एनआईए ने हैदराबाद में रह…
CM Dhami paid tribute to the martyrs of the state movement

सीएम धामी ने राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted by - October 2, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी परिसर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को…
CM Yogi

योगी ने कांग्रेस व राजद को धोया, बोले- अराजकता पैदा करना इनका जन्मसिद्ध अधिकार

Posted by - November 7, 2025 0
पूर्वी चम्पारण/पश्चिम चंपारण: उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पहले चरण के मतदान के अगले दिन शुक्रवार को…