देश में कोरोना मामलों में आई कमी, 24 घंटे में मिले 14,313 नए केस, 181 की मौत

458 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की स्थिति में काफी सुधार आ रहा है। नए मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग इस दौरान कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 14,313 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 181 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 26,579 रिकवरी हुई हैं। ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,39,85,920 तक पहुंच गई है। इसमें से 3,33,20,057 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 4,50,963 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा 2,14,900 कोरोना मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 65,86,092 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 95,89,78,049 हो गया है। गौरतलब है कि भारत में अगस्त सितंबर के महीने में कोविड वैक्सीनेशन काफी तेजी से बढ़ा है। सितंबर में तो वैक्सीनेशन ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को 2.5 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं। माना जा रहा है कि भारत इस माह के अंत तक 100 करोड़ वैक्सीन डोज देने का लक्ष्य हासिल कर लेगा। यह कोरोना महामारी के मुकाबले बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना वायरस के लिए 58 करोड़ 50 लाख 38 हजार 43 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कल 11 लाख 81 हजार 766 नमूनों का परीक्षण किया गया।

देश में अभी भी केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में बाकी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि अब मामलों में पिछले दिनों के मुकाबले गिरावट दर्ज की जा रही है। केरल में पिछले 24 घंटों में 6996 नए मामले सामने आएं। वहीं, 16 हजार 576 लोग ठीक हो गए। जबकि 84 मौतें हुई हैं। राज्य में अब संक्रिय मामलों की संख्या घटकर एक लाख एक हजार 419 हो गई है। वहीं, अबतक 26 हजार 342 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक 46 लाख 73 हजार 442 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

Related Post

CM Dhami

केन्द्र से विशेष सहायता को 951 करोड़ स्वीकृति, धामी ने पीएम का जताया आभार

Posted by - August 1, 2023 0
देहारादून। उत्तराखंड को विशेष सहायता (ऋण) के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से पूंजीगत निवेश 2023-24 के अन्तर्गत 48 योजनाओं…
सीमरेस्पकूल

सीएसआईआर- सीमैप का सीमरेस्पकूल कोविड-19 की जंग में मददगार, किया गया रिलीज़

Posted by - May 2, 2020 0
लखनऊ। सीएसआईआर – सीमैप, लखनऊ ने सुगंधित तेल पर आधारित सीमरेस्पकूल जो पर्यावरणीय कोन्टामीनंट्स, वायरस तथा सांस जनित रोगों में…
ममता बनर्जी

ममता बनर्जी बोलीं- मैंने पीएम मोदी से CAA, NRC और NPR वापस लेने की मांग

Posted by - January 11, 2020 0
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच शनिवार को कोलकाता में राजभवन में मुलाकात…

कांग्रेस में जंग जारी! सिद्धू के सलाहकार ने ‘अलीबाबा और 40 चोर’ कहकर कैप्टन पर फिर साधा निशाना

Posted by - August 25, 2021 0
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अब सीएमकैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर विवादित बयान…