ईंधन तेल के दाम हुए बेलगाम, जानें पेट्रोल-डीजल की नई कीमत

480 0

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसका असर भारत में भी हो रहा है। और ईंधन तेल के दामों में बेलगाम इजाफा हो रहा है। 24 सितंबर, 2021 के बाद तेल के दाम जबरदस्त तेजी से उछले हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस महीने भी हर रोज बढ़ रही हैं।

सरकारी तेल कंपनियों ने आज सोमवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए। आज पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 2.80 रुपए का इजाफा हो गया है। वहीं, डीजल के दाम में 3.30 रुपए की बढ़ोतरी का जा चुकी है।

पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 35 पैसे महंगा

नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 104.44 रुपये पर चला गया। वहीं डीजल भी छलांग लगा कर 93.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 29 पैसों की बढ़ोतरी के साथ 110.41 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। वहीं, डीजल 37 पैसे प्रति लीटर की महंगाई के साथ 101.03 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। आज की बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में पेट्रोल 101.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में आज उपभोक्ता पेट्रोल 105.05 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद पाएंगे, वहीं, डीजल की कीमत 96.24 रुपये प्रति लीटर है.

कई राज्यों में 100 के पार पेट्रोल
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। बता दें कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है।

Related Post

Piyush Goyal

निजी क्षेत्र की ट्रेनें चलने में नहीं होगा रेलवे का कोई नुकसान : पीयूष गोयल

Posted by - March 19, 2021 0
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को राज्य सभा में ट्रेन की पटरियों पर निजी कंपनियों…

70 साल में जो बनाया 7 सालों में बेच गई भाजपा, ये असल में ‘बेच जाओ पार्टी’- सुरजेवाला

Posted by - July 17, 2021 0
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बजट सत्र 2021-22 के दौरान एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया…

वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, कोरोनाकाल में सरकारी खर्च पर लगा प्रतिबंध हटाया

Posted by - September 25, 2021 0
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के खर्च पर लगे प्रतिबंध को सरकार ने हटा लिया है। वित्त…