शिवपाल की पार्टी ने भी जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, मुलायम की फोटो नही

987 0

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने घोषणा पत्र जारी किया है। पीएसपी ने अपने घोषणा पत्र में किसान, मुसलमान व गरीबों पर खास फोकस किया है।

ये भी पढ़ें :-प्रियंका गांधी का गाजियाबाद रोड शो शुरू, उमड़ा जनसैलाब 

आपको बता दें सपा प्रमुख शिवपाल द्वारा जारी घोषणापत्र में सपा संस्थापक मुलायम सिंह की फोटो गायब है। नेता जी की फोटो ना होने के संबंध में जब शिवपाल जी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है।लेकिन शिवपाल यादव ने कहा कि बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की तरफ से मैनपुरी में चुनाव प्रचार के लिए बुलावा आया तो वह जरूर जाएंगे।

ये भी पढ़ें :सपा का घोषणापत्र जारी, अखिलेश बोले- हमारी लड़ाई गरीबी के खिलाफ

जानकारी के मुताबिक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र ने खास बातों में सिंचाई मुफ्त करने के साथ गन्ना समर्थन मूल्य कम से कम 2.5 गुना बढ़ाने का वादा किया गया है। इतना ही नहीं किसानों से शिवपाल सिंह यादव ने गन्ना समर्थन मूल्य तय कराने का वादा किया है। इसके साथ ही पार्टी मुसलमानों के लिए भविष्यनिधि कमेटी बनाने के साथ हज यात्रा में सरलीकरण पर जोर देगी।

Related Post

ओवैसी का पीएम पर हमला

मॉब लिंचिंग के लिए सबसे याद किए जाएंगे मोदी- सदउद्दीन ओवैसी

Posted by - April 9, 2019 0
हैदराबाद। सदउद्दीन ओवैसी ने मंगलवार यानी आज पीएम पर हमला बोले हुए बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके कार्यकाल…