सुहास यतिराज ने बैडमिंटन सिंगल्स स्पर्धा में जर्मनी के खिलाड़ी को हराया

656 0

टोक्यो पैरालंपिक में सुहास यतिराज ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के ग्रुप मैच में जर्मनी के निकलास पॉट को 2-0 से हराया। अब उनका अगला मुकाबला 3 सितंबर को होगा। दूसरी तरफ प्राची यादव कैनो स्प्रिंट में सेमीफाइनल में पहुंची। ताइक्वांडो में अरुणा तंवर ने सर्बियाई खिलाड़ी को हराया। बैडमिंटन में पुरुष स्पर्धा में तरुण ढिल्लन जीते। बैडमिंटन की महिला युगल स्पर्धा में पलक कोहली और पारुल परमार की जोड़ी हारी।

सुहास ने निकलास पॉट को मात देने के लिए पूरी रणनीति का इस्तेमाल किया। पहले मुकाबले में 19 मिनट के मैच में तूफानी पारी खेलते हुए वे निकलास पर हावी रहे। स्ट्रांग और तेज शॉट्स के साथ उन्होंने जर्मनी के खिलाड़ी को जवाब देने का अवसर नहीं दिया। बेहद आसानी से खेलते हुए सुहास एल वाई ने जर्मनी के खिलाड़ी के खिलाफ 21-9 और 21-3 दोनों सेट जीते। इस जीत के साथ उन्होंने दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। अब सुहास अपना अगला मुकाबला 3 सितंबर को खेलेंगे।

घात लगाकर पंजशीर के लड़ाकों का हमला, 13 तालिबानी हुए ढेर

उत्तर प्रदेश के 2007 कैडर के आईएएस अधिकारी सुहास पुरुषों की पैरा बैडमिंटन सिंगल्स में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2018 में हुए एशियन पैरा गेम्स में कांस्य पदक जीता था। सुहास एल वाई लंबे समय से इस पैरालंपिक के लिए अभ्यास कर रहे थे। वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के शटलर सुहास एल वाई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। जकार्ता पैरा एशियन गेम्स-2018 में कांस्य पदक विजेता पुरुष टीम में शामिल थे। 2017 में टोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे, जबकि युगल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

Related Post

​​Kukrail Riverfront

​​Kukrail Riverfront: मुख्यमंत्री योगी ने दिलाया भरोसा- नहीं तोड़ा जाएगा एक भी मकान

Posted by - July 16, 2024 0
लखनऊ। कुकरैल रिवरफ्रंट (Kukrail Riverfront) के दायरे में आने वाले रहीमनगर, खुर्रमनगर, पंतनगर, इंद्रप्रस्थनगर और अबरारनगर में रहने वाले लोगों…
UP Government

आपदा में फंसे हर व्यक्ति और परिवार तक पहुंच रही यूपी सरकार

Posted by - March 21, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हरियाणा (रेवाड़ी) के धारूहेड़ा स्थित ऑटो पार्ट्स की कंपनी में ब्वायलर फटने मामले में संवेदनशीलता…