यूपी में पंचायत चुनाव हिंसा पर बोली कांग्रेस, जो हश्र हस्तिनापुर की सभा का हुआ वही भाजपा का होगा

612 0

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जमकर गुंडागर्दी हुई, सत्ताधारी भाजपा पर कई जगह पुलिस व विपक्षी दलों के नेताओं को मारने पीटने का आरोप लगा। एक चैनल पर डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा- यूपी में सबका साथ सबका विनाश हो रहा है। उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा- ये कौन सा सुशासन की बात करते हैं, इनकी सभा ही दुशासन से भरी है, तभी प्रस्तावक की साड़ियाीं खींच रहे हैं।

उन्होंने कहा- जो हश्र हस्तिनापुर की सभा का हुआ था वही हश्र भाजपा वालों का भी होगा, चुनाव में बम लेकर जाना इनकी संवेदनशीलता दिखाता है। गौरतलब है कि इटावा में एसपी सिटी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ मार दिया, कई अन्य स्थानों पर विरोधी दलों की गाड़ियां तोड़ दी।

https://twitter.com/NayakRagini/status/1413554205256790021?s=19

रागिनी नायक के इस ट्वीट पर तमाम ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। केशव बंसल नाम के एक यूजर ने रागिनी नायक को जवाब दिया, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध तभी कम होंगे जब ‘तेरी महिला’ व ‘मेरी महिला’ की भावना समाप्त होगी। सभी अपनी दृष्टि को समान अपराध के लिए समान रखें।’

वहीं प्रवीण कुमार तिवारी ने रागिनी नायक पर निशाना साधते हुए लिखा, नीचता की हद न करो। योगी जी ने कार्यवाही कर दिया है। 2 पुलिस वाले सस्पेंड हो गए हैं। और इन लोगों की तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपने राज्य की चिंता करो।’

Related Post

Oxygen Express

लखनऊ के लिए बोकारो से रवाना हुई oxygen एक्सप्रेस, जल्दी पहुंचाने रेलवे ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

Posted by - April 23, 2021 0
लखनऊ। कोरोना वायरस (Corona virus) की सेकेंड वेब के संक्रमण (covid 19 infection) से उत्तर प्रदेश के सरकारी के साथ…