Terrorists

आतंकियों ने नागरिकों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत

947 0

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकियों (Terrorists ) की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने जिले के बिजबेहरा इलाके के जबलीपुरा में दो नागरिकों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी। दोनों की पहचान संजीद अह पारे (19) और शान भट (35) के तौर पर हुई।

इससे पहले सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जानाकारी दी थी की उन्होंने जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम के फ्रिसल इलाके में आतंकवादियों के होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद आतंकी को गिरफ्तार किया गया।

राष्ट्रचेतना ही पत्रकारिता का होना चाहिए मूल उद्देश्य

प्रवक्ता ने बताया, तलाशी के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी जाकिर भट को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि जाकिर भट मूल रूप से कुलगाम जिले का निवासी है और पिछले आठ साल से शोपियां में रह रहा है।

उन्होंने कहा कि उसके पास से हथियार और कारतूस आदि मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। इस बीच सोपोर पुलिस जिले के उस्मानाबाद-वारपुरा में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक गोलीबारी के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गये। उन्होंने कहा कि पास के बागों में तलाशी अभियान जारी है।

Related Post

Dr. Urvashi Sahni

एशिया के सबसे प्रभावशाली समाज सेवियों की सूची में डॉ. उर्वशी साहनी शामिल

Posted by - December 4, 2020 0
लखनऊ। टैटलर मैगज़ीन द्वारा प्रकाशित एशिया की सबसे प्रभावशाली समाज सेवियों की सूची 2020 में स्टडी हॉल एजूकेशनल फाउंडेशन लखनऊ…
SS Sandhu

मुख्य सचिव ने पीएम गतिशक्ति उत्तराखण्ड पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की समीक्षा की

Posted by - May 25, 2023 0
देहारादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु (SS Sandhu) ने गुरूवार को सचिवालय में भारत सरकार द्वारा पूंजीगत निवेश के लिए…