मेंडिकल कॉलेज व जिला चिकत्सिालयों में बनेंगे पिकू वार्ड : CM Yogi

717 0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण में वरीयता देने की बात कही है। सीएम (CM Yogi) ने कहा कि न्यायिक और मीडिया कर्मियों के समान ही अभिभावकों के लिए भी अलग से बूथ बनाया जाएगा। उन्होंने गोरखपुर-बस्ती मंडल में कोरोना के साथ-साथ इंसेफेलाइटिस के उपचार के लिए भी प्रबंध करने का निर्देश अफसरों को दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएम (CM Yogi) ने सांसदों व विधायकों से अपने क्षेत्र की एक-एक सीएचसी या पीएचसी को गोद लेकर वहां की व्यवस्था में सुधार करने को कहा है।

कुशीनगर में कोविड नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के निरीक्षण व समीक्षा बैठक के बाद बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेजों और जिला अस्पतालों में पीकू वार्ड बनाए जा रहे हैं। कुछ सीएचसी में भी उपचार का प्रबंध किया जा रहा है, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि बरसात में और अधिक सतर्कता की जरूरत है। क्योंकि गोरखपुर-बस्ती मंडल में इन दिनों इंसेफेलाइटिस कहर बनकर आता है। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में हमारी सरकार ने टीकाकरण, सफाई व इलाज के जरिए इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण पाया है, लेकिन अभी प्रयास जारी रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांवों में सफाई, सैनिटाइजेशन, जांच और टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश अफसरों को दिया गया है।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में विशेषज्ञ आशंका जता रहे थे कि उत्तर प्रदेश में हालात भयावह हो जाएंगे। 30 मई तक 30 लाख एक्टिव केस हो जाने की बातें कही जा रही थीं, लेकिन लगातार जांच, निगरानी व इलाज का असर है कि यह महामारी अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब 66 हजार एक्टिव केस हैं। हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। अब सरकार का ध्यान पोस्ट कोविड मरीजों के उपचार पर है। इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि हमने टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट के मंत्र को जमीन पर उतारा है। इसका परिणाम है कि रिकवरी रेट 95 प्रतिशत तक पहुंच चुका है, जबकि पॉजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत पर आ गया है। प्रदेश में अब तक चार करोड़ 70 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 3.57 लाख से अधिक टेस्ट हुए हैं। कोविड का जो मरीज जहां मिला वहीं उपचार की व्यवस्था की जा रही है। मेडिसिन किट का वितरण किया जा रहा है। ब्लैक फंगस के मरीजों के बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि कोरोना महामारी से जीवन खतरे में है तो लॉकडाउन से आजीविका पर संकट है। हमें जीवन भी बचाना है और आजीविका भी। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। कम्युनिटी किचन के जरिए अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन व अन्य बेसहारा लोगों के भोजन का प्रबंध किया जा रहा है।

Related Post

cm yogi

आगरा वासियों को फरवरी 2024 में मिलेगी ‘आगरा मेट्रो ट्रेन’ की सेवा

Posted by - July 26, 2023 0
आगरा। बुधवार को आगरा मेट्रो ट्रेन (Agra Metro Train) प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अपनी पूरी स्पीड के साथ दौड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…

पीसीएल ने की विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा द्वारा घोषित आंदोलन को वापस लेने की अपील

Posted by - March 12, 2023 0
लखनऊ। विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा (Vidyut Mazdoor Sanyukt Morcha) उत्तर प्रदेश की उच्चस्तरीय वार्ता दिनांक 11 मार्च 2023 को पीसीएल…

किसानों ने बोला हल्‍ला,अपनी नाकामियों से दीवालिया हो चुकी सरकार भरपाई के लिए ईंधन के दाम बढ़ा रही

Posted by - July 9, 2021 0
केंद्र के विवादित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सात महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब महंगाई के खिलाफ…