Share market

तेजी से खुला शेयर बाजार, बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर समेत इन सेक्टर में उछाल

1173 0

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी के साथ खुला। बीएसई (BSE) के सेंसेक्स (Sensex) ने 315.61 अंकों की छलांग के साथ 48569.12 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। वहीं एनएसई (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने भी 107.65 अंकों की तेजी के साथ 14604.15 अंक के स्तर पर आज का काम शुरू किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में कुछ मिनट के अंदर ही गिरकर 48380 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन उसके बाद खरीदारों के एक्टिव हो जाने के कारण हालत में सुधार हुआ और सेंसेक्स एक बार फिर 367 अंकों की छलांग लगाकर 48620.50 के स्तर पर पहुंच गया।

दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का रेट

सेंसेक्स के ऊंचाई पर पहुंचते ही जोरदार बिकवाली हुई, जिसके कारण सेंसेक्स टॉप लेवेल से लुढ़ककर 48254.32 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार शुरू होने के 45 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स में 366.19 अंकों की हलचल हुई। सुबह दस बजे सेंसेक्स 218.22 अंक की तेजी दिखाते हुए 48471.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) की शुरुआत भी 107.65 अंकों की उछाल के साथ 14604.15 अंक के स्तर पर हुई। लेकिन सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी 14608.20 के स्तर पर पहुंचने के बाद टूटकर 14533.60 अंक के स्तर तक पहुंच गया। निफ्टी में शुरुआती 45 मिनट के कारोबार में 74.60 अंक की हलचल रही। लगातार हो रही लेवाली और बिकवाली के कारण निफ्टी सुबह दस बजे 68.90 अंक की उछाल के साथ 14565.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयर में अभी 8 फीसदी से ज्यादा की उछाल है। वहीं बीएसई ऑटो (BSE Auto) सेक्टर में शामिल 15 में 8 कंपनियों के शेयर में बढ़त और 7 में गिरावट है का रुख बना हुआ है। इसी तरह बीएसई के टेलीकॉम सेक्टर (Telecom) के शेयरों में शामिल 13 में से 11 कंपनियों के शेयर में बढ़त बनी हुई है। जीटीपीएल (GTPL) के शेयर में सबसे ज्यादा करीब 3 फीसदी का उछाल बना हुआ है।

 

Related Post

पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल-डीजल लगातार चौथे दिन सस्ता, दिल्ली में 14 महीने के निचले स्तर पर

Posted by - March 15, 2020 0
नई दिल्ली । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। इस कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल…
जूनियर डॉक्टर कोराेना संदिग्ध

झांसी मेडिकल काॅलेज का जूनियर डॉक्टर कोराेना संदिग्ध, सैंपल लखनऊ भेजा मचा हडकंप

Posted by - April 1, 2020 0
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज प्रशासन में बुधवार को उस समय हड़कम्प मच गया। जब…

मनाही के बावजूद भाजपा सांसद ने आमागढ़ किले पर फहराया झंडा, पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted by - August 1, 2021 0
राजस्थान के जयपुर में आमागढ़ किले को लेकर विवाद जारी है, प्रशासनिक मनाही के बावजूद भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल…