earthquake northeastern india

असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके

996 0

गुवाहाटी : असम सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके (Earthquake northeastern india)  लगे। असम में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, असम के सोनितपुर में बुधवार सुबह 7:51 बजे भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है।

असम में भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। यहां घरों को नुकसान पहुंचा है। सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गईं।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया। इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए।

क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए।

बिहार के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर समेत कई हिस्सों में भूकंप से धरती के हिलने की सूचना है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र असम के सोनितपुर जिले में था।

पीएम मोदी ने की असम के मुख्यमंत्री से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से राज्य के कुछ हिस्सों में भूकंप को लेकर बात की. केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं असम के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

अमित शाह ने सोनोवाल से बात कर लिया स्थिति का जायजा

असम के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया। शाह ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

Related Post

झारखंड चुनाव

झारखंड चुनाव : मोदी बोले- नागरिकता संशोधन कानून का फैसला हजार फीसदी सच्चा

Posted by - December 15, 2019 0
दुमका। झारखंड विधानसभा चुनाव में रविवार को प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर जमकर बरसे। उन्होंने…
CM Dhami

सीएम धामी ने की जोशीमठ आपदा राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा

Posted by - April 8, 2023 0
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने शनिवार को जीएमवीएन जोशीमठ में आपदा राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। स्थानीय लोगों…
CM Vishnudev Sai

नई योजनाओं से खेती-किसानी की बदलेगी तस्वीर…CM विष्णु देव साय ने पीएम का जताया आभार

Posted by - October 11, 2025 0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित मुख्य समारोह से देश के किसानों…

मंदिर का ताला खुलवाने के लिए अन्ना उठ खड़े हुए, गरीबों के पेट पर ताला लगा है उसकी फिक्र नहीं- पप्पू यादव

Posted by - August 31, 2021 0
कई राज्य सरकारों ने धार्मिक स्थलों को खोल दिया है। हालांकि महाराष्ट्र में अभी तक धार्मिक स्थलों को खोलने की…