corona in up

UP में कोरोना ने मचाया कोहराम, अब 24 घंटे में रिकॉर्ड 37,238 नए मामले, 199 की मौत

799 0
लखनऊ। कोरोना (Corona) संक्रमण अब पूरे उत्तर प्रदेश में कोहराम मचा रहा है। बीते 24 घंटे में ही उत्तर प्रदेश में 37,238 नए कोरोना संक्रमण( 37238 New corona infected found in uttar pradesh) के मामले सामने आए हैं। वहीं 199 लोगों ने इस संक्रमण के चतले दम तोड़ दिया है।
लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 5,682 संक्रमित सामने आए। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि गुरुवार तक प्रदेश में 2,25,236 सैंपलों की जांच की जा चुकी थी और अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल जांचे गए हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 95,64,090 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है और इनमें से 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दे दी गई है।

वहीं प्रदेश में 24 घंटे में करीब 22,566 लोग इस वायरस को हरा कर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 7,165 लोगों ने ये जंग जीत ली है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।आज से वीकेंड लॉकडाउन

सहगल ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान शनिवार और रविवार को साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और सर्विलांस का अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को टीकाकरण का कार्य भी किया जाएगा।
इससे एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 34379 मामले सामने आए थे। वहीं 195 लोगों ने दम तोड़ दिया था।
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया था कि उस समय तक 2 लाख 59 हजार 810 लोग एक्टिव केस थे।
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कृपया अपनी होम आइसोलेशन की अवधि का गंभीरता और कड़ाई के साथ पालन करें। आपके पास अलग कमरा और शौचालय होना चाहिए। संक्रमित ही एक शौचालय का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि अन्य सदस्यों से दूर रहें, जो संक्रमित नहीं हैं। 10 दिन की अवधि के बाद 7 दिन तक होम क्वारेंटाइन करना पड़ता है। यानि जब से आप संक्रमित हुए तब से 17 दिन आप घर में ही रहेंगे।

Related Post

देवरिया की बेटी ने रोशन किया शहर का नाम, अमरीका में मिला 70 लाख का पैकेज

Posted by - June 7, 2021 0
देवरिया  जनपद की बेटी (Deoria’s daughter) ने शहर का नाम रोशन कर दिया है। भुजौली कालोनी निवासी डॉ.सुरेन्‍द्र कुमार सिंह…
CM Yogi

भाजपा के सबका साथ, सबका विकास, सबको साथ लेकर चलने का परिणाम: सीएम योगी

Posted by - June 27, 2022 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लोकसभा उपचुनाव आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा की प्रचंड जीत पर केंद्रीय नेतृत्व…
डीसीपी महिला अपराध ने किया पैड बैंक का उद्घाटन

डीसीपी महिला अपराध ने किया पैड बैंक का उद्घाटन

Posted by - March 19, 2021 0
मिशन शक्ति के तहत “सृजन फाउंडेशन” के माहवारी स्वच्छता अभियान ‘हिम्मत’ के अंतर्गत ग्रामीण परिवेश के विद्यालयों में “हिम्मत पैड…