कोलकाता । पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल का ऑक्सीजन भाजपा शासित राज्यों को दिया जा रहा है।
सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी ऑक्सीजन सप्लाई चेन को उत्तर प्रदेश में भेज दिया गया है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा शासित राज्यों में आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखी जा रही है। ऐसे में हमें ऑक्सीजन कहां से मिलेगी ?
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
