Disha Patani

दिशा पाटनी ने मालदीव से शेयर की ग्लैमरस फोटो व वीडियो

1225 0
मुंबई । बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी (Disha Patni) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने मालदीव वेकेशन से बिकिनी में फोटो शेयर की है। अभिनेत्री अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ मालदीव में छुट्टियां मनी रही हैं।

दिशा पाटनी (Disha Patni) अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ मालदीव में छुट्टियां मनी रही हैं। दिशा ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक लुभावनी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह समुद्र तट पर भूरे रंग की बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं।

बता दें कि दिशा रविवार की सुबह टाइगर के साथ मालदीव के लिए रवाना हुई थीं। यह दूसरी बार है जब दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं, इस से पहले नए साल के मौके पर दोनों साथ में घूमने गए थे। जहां टाइगर ने मालदीव से अभी तक कोई फोटो शेयर नहीं की है वहीं दिशा अपने फैंस के साथ अपनी वेकेशन की झलक साझा कर रही हैं।

सोमवार की सुबह, दिशा (Disha Patni) ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक लुभावनी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह समुद्र तट पर भूरे रंग की बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने ऑक्टोपस इमोजी पोस्ट किया है।

हालांकि टाइगर और दिशा (Disha Patni ) एक साथ कई बार छुट्टियों पर गए हैं लेकिन कभी भी सोशल मीडिया पर दोनों ने एक साथ अपनी तस्वीरें साझा नहीं की है। दिशा और टाइगर कथित तौर पर पिछले एक-दो साल से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अपने रिश्ते को दोनों ने ऑफिशियल नहीं किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘राधे’ में नजर आने वाली हैं। वहीं टाइगर फिल्म ‘गणपत’ और साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती के सीक्वल में नजर आएंगे।

Related Post

malaika arora

मलाइका अरोड़ा बोली-कोई वैक्सीन बना दो भाई, वरना जवानी निकल जायेगी

Posted by - September 13, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। इसके बाद से वह कोरोना…

‘मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हें मिस करूंगी जबतक कि हम दोबारा नहीं मिलते – त्रिशाला दत्त की

Posted by - July 5, 2019 0
नई दिल्ली: संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त की तरफ से एक बुरी सामने आई है. संजय दत्त की बेटी…