Judge Venu Goapl

दिल्ली साकेत कोर्ट के जज वेणुगोपाल की कोरोना से मौत

656 0

दिल्ली। दिल्ली में कोरोना विकराल रूप लेती नजर आ रही है। वहीं  दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज की कोरोना से सोमवार को मौत हो गई। वो तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हुए थें। मरने वाले जज का नाम कोवई वेणुगोपाल (Venu Gopal) था और उनकी उम्र करीब 50 साल थी। वेणुगोपाल (VenuGopal) साकेत की फैमिली कोर्ट में कार्यरत थे।

राजधानी में केवल रविवार को 25,462 मामले दर्ज किए गए जो एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही राजधानी की पॉजिटिविटि रेट 29.74 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जिसका मतलब है कि शहर में टेस्ट किया जा रहा लगभग हर तीसरा नमूना पॉजिटिव पाया जा रहा है।

अब कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए राजधानी में एक हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown In Delhi) की घोषणा कर दी है। यह लॉकडाउन आज रात 10 बजे से लागू होगा और अगले सोमवार तक यानी 26 अप्रैल तक जारी रहेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान कही भी बाहर न जाएं। हालांकि लॉकडाउन के दौरान बैंक खुले रहेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी चलती रहेगी, हालांकि यह भी साफ किया गया है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल केवल जरूरी सेवाओं वाले लोगों ही कर सकेंगे। इसके अलावा शादी सीजन को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री (Arvind Kejariwal) ने कहा कि शादियों में केवल 50 प्रतिशत लोगों की मौजूदगी की ही अनुमति है।

इसके अलावा डॉक्टरों और नर्स को भी वैलिड आईडी कार्ड के साथ आने-जाने की इजाजत होगी। मीडिया कर्मचारियों को भी वैलिड आईडी कार्ड के साथ कहीं भी आने-जाने की इजाजत होगी जबकि लॉकडाउन के दौरान सिनेमा हॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को इजाजत होगी।

Related Post

FDA

उत्तराखंड में त्योहारों पर मिलावटखोरों के खिलाफ सख़्ती

Posted by - September 28, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के स्पष्ट निर्देश पर त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेशभर…
जियो प्लेटफॉर्म्स

जियो प्लेटफॉर्म्स ने भरी रिलायंस की झोली , 5जी व जियोमार्ट के विस्तार का रास्ता साफ

Posted by - June 14, 2020 0
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी ने समूह को मार्च 2021 तक ऋणमुक्त करने का जब…