died

इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत, हंगामा

848 0

बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाये जाने के बाद एक महिला की मौत हो जाने पर उसके परिजनों ने हंगामा किया।

गड़वार थाना के प्रभारी राजीव सिंह ने रविवार को बताया कि बहादुरपुर ग्राम की पुष्पा (45) को शनिवार की रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसके परिजन गड़वार स्थित सरकारी अस्पताल ले गये।

उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों की शिकायत है कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ने महिला का उपचार करते हुए इंजेक्शन लगाया तथा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों की शिकायत है कि वह जिला अस्पताल ले जाने के लिए थोड़ी दूर ही पहुंचे थे कि महिला के मुंह एवं नाक से झाग निकलने लगा तथा उसकी मौत हो गई।

सात पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हयातनर थाना बंद

पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद परिजन महिला के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे तथा उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची तथा उग्र परिजनों को शांत किया तथा महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Related Post

Premdutt Tiwari

फतेहपुर : स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे प्रेमदत्त तिवारी का निधन

Posted by - February 28, 2021 0
फतेहपुर। जिले में कांग्रेस पार्टी के बुजुर्ग नेता प्रेमदत्त तिवारी (Premdutt Tiwari) का गंगा नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया…