wb election violence FIle photo

बंगाल चुनाव में हिंसा: शीतलकुची में कुल 4 लोगों की मौत, CISF के जवानों पर गोली चलाने का आरोप, आयोग ने तलब की रिपोर्ट

738 0

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के आरंभ में ही बंगाल में हिंसा का तांडव शुरू हो गया है।

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान के आरंभ में ही बंगाल में हिंसा का तांडव शुरू हो गया है. कूचबिहार के शीतलकुची में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। मतदान के लिए लाइन में लगे 18 वर्ष के एक युवक आनंद बर्मन की गोली लगने से मौत हो गई थी। अब सूचना आ रही है कि शीतलकुची में कुल 5 लोगों की मौत हुई है।

दूसरी ओर, चुनाव आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है. टीएमसी समर्थकों का आरोप है कि केंद्रीय वाहिनी की गोली से इन युवकों की मौत हुई है. मृतकों के शव माथाभांगा अस्पताल में हैं और इलाके में तनाव है. चुनाव आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार गोली सीआईएसएफ के जवान ने चलायी है।

सीआइएसएफ के जवानों ने चलाई गोली

दूसरी ओर, कूचबिहार के एमपी निशिथ अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से चुनाव के पहले सीएम केंद्रीय वाहिनी के घेराव की बात कर रही थी. उससे उत्तेजना फैली है।

संभव है कि केंद्रीय वाहिनी ने अपने बचाव के गोली चलाई है बता दें कि शीतलकुची में विगत कई दिनों से तनाव है। हाल में बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया गया था. बता दें कि राज्य की पांच जिलों हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, हुगली,कूचबिहार और अलीपुरद्वार की कुल 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। चौथे चरण में कुल 15,940 पोलिंग बूथ हैं।

मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। चौथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में हैं और 1,15,81,022 मतदाता उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 58,82,514 पुरूष व 56,98,218 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 290 है।

Related Post

गोरखपुर में भाजपा नेता परशुराम शुक्ला की मां और बेटे की फावड़े से काटकर हत्या

Posted by - July 28, 2021 0
यूपी में अपराधी निरंकुश हो चुके हैं, गोरखपुर में भाजपा नेता की मां एवं डेढ़ साल के बच्चे की फावड़े…
CM Vishnudev Sai met PM Modi

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाक़ात

Posted by - June 25, 2024 0
रायपुर / नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM…