IPL

 खाली स्टेडियमों में होंगे IPL मुकाबले, कब-कहां कैसे देखें लाइव टेलिकास्ट…

732 0
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सत्र की शुरूआत होने में 2 दिन बाकी हैं। ऐसे में खिताब पर कब्जा करने के लिए सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही है। इस बार बीसीसीआई शेड्यूल के मुताबिक कोई भी आईपीएल  टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। आईपीएल (Indian Premier League) 2021,  9 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक चलेगा। इस दौरान सभी 8 टीमों के बीच 56 मैच खेले जाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल में खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
कब शुरू होगा आईपीएल 2021 ? 
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सत्र (2021) की शुरूआत 9 अप्रैल से होगी। इस सत्र का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।

कितने बजे से खेले जाएंगे आईपीएल 2021 के मुकाबले ?

आईपीएल(Indian Premier League)  2021 के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से खेले जाएंगे। लेकिन जिन दिन 2 मैच (डबल हेडर) होंगे उस दिन पहले मैच की शुरूआत दोपहर बाद दिन में 3.30 बजे से होगी। आईपीएल 2021 में 11 दिन डबल हेडर ( 1 दिन में 2 मैच) खेले जाएंगे।

किन शहरों में खेले जाएंगे आईपीएल 2021 के मैच ?

कोरोना के कहर को देखते हुए इस बार आईपीएल 2021 में सभी मैच सिर्फ 6 शहरों में खेले जाएंगे जिनमें चेन्नई, अहमदाबाद, बैंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। इनमें से चार शहर ऐसे हैं जहां आईपीएल 2021 के सबसे ज्यादा मुकाबले होंगे। मुंबई में 10, कोलाकाता में 10, बैंगलुरु में 10 जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मैच खेले जाएंगे।

किस चैनल पर देख सकते हैं आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण ?

आईपीएल (Indian Premier League) में खेले जाने वाले सभी मैचों का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD में होगा। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर उपलब्ध रहेगी।
आईपीएल 2921 में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा ?
इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा की तरह इस बार भी 8 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें शामिल हैं

Related Post

Gurugram

अग्निपथ योजना पर बवाल: हरियाणा के गुरुग्राम में सीआरपीसी की धारा 144 लागू

Posted by - June 17, 2022 0
गुरुग्राम: केंद्र की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध के मद्देनजर, गुरुग्राम (Gurugram) जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कानून और…
12th Kunwar Munidra Singh Memorial Inter-School Cricket Tournament

काॅल्विन ताल्लुकेदार्स काॅलेज में 12वां कुंवर मुनीद्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Posted by - February 17, 2021 0
लखनऊ। काॅल्विन ताल्लुकेदार्स काॅलेज के प्रांगण में 12वां कुंवर मुनीद्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। यह टूर्नामेंट…