Jaya Bachchan

बंगाल चुनाव: TMC के लिए प्रचार करेेंगी सपा सांसद जया बच्चन

877 0

बंगाल चुनाव। इस बार बंगाल का चुनाव टीएमसी बनाम भाजपा है। दोनों ही पार्टियों ने अभी तक चुनाव प्रचार में जी तोड़ मेहनत की और अब टीएमसी के समर्थन में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (Jaya Bacchan) उतरने वाली हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने के लिए चिट्ठी लिखी थी।

इस चिट्ठी का असर है कि जया बच्चन (Jaya Bacchan)  रविवार देर शाम कोलकाता पहुंची और आज वो टालीगंज से टीएमसी उम्मीदवार अरूप बिस्वास के लिए रैली करेंगी। बिस्वास भाजपा के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। नंदीग्राम के बाद इस सीट को हॉट सीट माना जा रहा है।

  • सोमवार को टीएमसी विधायक अरूप बिस्वास के समर्थन में रैली करेंगी जया बच्चन
  • ममता ने विपक्षी पार्टियों को चिट्ठी लिख भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी
  • टालीगंज सीट से बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं अरूप बिस्वास

ऐसा इसलिए क्योंकि टीएमसी उम्मीदवार तीन बार यहां से विधायक बन चुके हैं और दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी इस सीट से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। बाबुल सुप्रियो, टीएमसी विधायक को कड़ी टक्कर दे सकते हैं क्योंकि एक तो वो बंगाल के प्रसिद्ध गायक हैं और दूसरा वो वहां के सिनेमा में अच्छी पकड़ रखते हैं।

वहीं टालीगंज बांग्ला सिनेमा का गढ़ है। अब विपक्षी दल की सदस्य जया बच्चन (Jaya Bacchan)  उनके खिलाफ चुनावी प्रचार में उतरेंगी और अरूप बिस्वास के लिए जन समर्थन इकट्ठा करेंगी। बता दें कि जया बच्चन भले ही जबलपुर की रहने वाली हों लेकिन वो मूल रूप से बंगाल की हैं, इसलिए अमिताभ बच्चन को बंगाल का दामाद भी कहा जाता है।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही टीएमसी को समर्थन देने का एलान कर चुके हैं। अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वो भ्रम और प्रोपेगेंडा की राजनीति कर रही है। इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर ममता बनर्जी का साथ देने की बात कही थी।

यही नहीं शिवसेना ने भी भाजपा के खिलाफ मोर्चा संभालने की बात कही थी। हालांकि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सुर थोड़ बदले हुए हैं। पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने तेजस्वी यादव और शरद पवार को चिट्ठी लिखकर ममता को समर्थन देने के फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है।

Related Post

प्रभावी साझेदारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकता है भारत : Jaishankar

Posted by - May 21, 2021 0
विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि जापान, आस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ लचीली आपूर्ति श्रृंखला पहल…
CHC

योगी सरकार की पहल से एनक्वास ने बढ़ाया सरकारी अस्पतालों पर भरोसा

Posted by - April 29, 2025 0
लखनऊ: योगी सरकार के मार्गदर्शन में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (ENQAS) के प्रमाणन से प्रदेश के लोगों का सरकारी अस्पतालों…