Lucknow Thana Krishna Nagar

लखनऊ: होटल में मिली लापता बच्चियां, पुलिस ने सील किया होटल

1090 0
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नाका पुलिस ने दो बच्चियों को बरामद (Missing girls found in hotel) किया है। कृष्णा नगर इलाके से गुरुवार को लापता हुई दो बच्चियां नाका इलाके में पड़ने वाले मंगलम होटल में मिलीं हैं। दोनों बच्चियां विदेश जाने के लिए घरवालों को बिना बताए निकली थीं और इसी होटल में ठहरी हुई थीं। परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों बच्चियों की गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
परिजनों ने बताया कि उनके पास मोबाइल फोन है जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों बच्चियों की लोकेशन चेक की। पुलिस को लोकेशन नाका इलाके में मिली। पुलिस नाका के मंगलम होटल पहुंची, तो वहां देखा दोनों बच्चियां उस होटल के एक कमरे में ठहरी हुई हैं।

लखनऊ में लापता दो बच्चियों (Missing girls found in hotel) को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों बच्चियां नाका में स्थित एक होटल से पुलिस को मिली हैं। पुलिस ने दोनों को उनके परिवार को सौंप दिया है।

सकुशल किया बरामद

कृष्णा नगर के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चियों के लापता होने की शिकायत जब परिजनों से उन्हें प्राप्त हुई थी। तभी उन्होंने गुमशुदगी दर्ज करते हुए इस बात की जानकारी आला अधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई थी जो दोनों बच्चियों की तलाश कर रही थी। छानबीन के दौरान सर्विलांस टीम की मदद ली गई। इसमें दोनों की लोकेशन नाका इलाके में मिली थी। सर्विलांस के जरिये दोनों बच्चियां मंगलम होटल में पाई गई। दोनों ने आधार कार्ड दिखाकर होटल में एक कमरा बुक कराया था। उन्होंने बताया दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारजन को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने मंगलम होटल पर कार्रवाई कर किया सील

एसीपी ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर दोनों बच्चियों को बिना छानबीन किए कमरा देने पर मंगलम होटल को सील किया गया है। उन्होंने कहा है कि दोनों बच्चियां विदेश जाने की फिराक में थीं। परिजनों ने दोनों के सकुशल बरामद होने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस होटल के मैनेजर व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन करने में जुटी है।

Related Post

अपराध से तौबा करते हुए चार गैंगस्टर हाथ उठाकर पहुंचे थाने, एनकाउंटर में ढेर होने का डर

Posted by - August 9, 2021 0
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में गिरफ्तारी के डर और कानूनी कार्रवाई के दबाव में आकर चार गैंगस्टर शनिवार को…
CM Yogi

संगठित रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : सीएम योगी

Posted by - October 12, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि जब हम संगठित रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। छुआछूत, अश्पृश्यता…

UP: ड्यूटी रूम में सोता रहा ऑन ड्यूटी कर्मचारी, इलाज के अभाव में तड़पकर मरीज की मौत

Posted by - August 30, 2021 0
यूपी के बांदा जिला अस्पताल में एक मरीज की तड़पकर सिर्फ इसलिए मौत हो गई क्योंकि वार्ड में भर्ती मरीजों…
Premdutt Tiwari

फतेहपुर : स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे प्रेमदत्त तिवारी का निधन

Posted by - February 28, 2021 0
फतेहपुर। जिले में कांग्रेस पार्टी के बुजुर्ग नेता प्रेमदत्त तिवारी (Premdutt Tiwari) का गंगा नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया…