Pulwama Encounter

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

495 0

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Pulwama Encounter) में अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।  यह एनकाउंटर जिले के काकापोरा इलाके में हो रही है। सेना ने कई सारे आतंकियों को अपने निशाने पर ले रखा है। दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ आज के इस अभियान में सुरक्षाबलों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस दे रही है। पुलवामा (Pulwama Encounter) जिले के काकापोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

इससे पूर्व जम्मू- कश्मीर में दो आतंकी मारे गए थे। ये आतंकी शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मठभेड़ में मारे गए। उनमें से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य था और वह पिछले ही सप्ताह पाकिस्तान से आया था।

दक्षिण कश्मीर में शोपियां के वनगाम में एक शोपियां निवासी इनातुल्लाह शेख 2018 से सक्रिय था और वह उस साल हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेने के लिए पाकिस्तान गया था। पिछले ही सप्ताह वह लौटा था। वह हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य था।

Related Post

CM Dhami

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली का साहस भविष्य के लिए एक क्रांतिकारी आधार तैयार करेगा: सीएम धामी

Posted by - December 25, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली (Veer Chandra Singh Garhwali) को नमन करते हुए कहा कि वे…