vaccination

UP: अप्रैल में हर दिन लगेंगे कोविड टीके, सरकारी छुट्टियों में भी होगा टीकाकरण

520 0
नई दिल्ली। देशव्यापी टीकाकरण अभियान का विस्तार करने के लिए केंद्र सरकार ने अप्रैल माह में सभी दिनों (आज से लेकर 30 अप्रैल, 2021) तक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) केंद्र (सीवीसी) दोनों को खुले रखने का निर्णय लिया है।
भारत सरकार ने देश के सभी कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) केंद्रों को अप्रैल माह में सभी दिन (सरकारी छुट्टियों समेत) टीकाकरण करने के लिए कहा है।

केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखकर उन्हें अप्रैल, 2021 में सभी सरकारी अवकाशों समेत पूरे माह इन सीवीसी में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) प्रदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड रोधी टीके की 6.43 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, 6,43,58,765 लोगों को टीके की खुराकें दी गई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 82,47,288 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 52,38,705 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 91,34,627 कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है जबकि 39,23,172 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

साठ वर्ष से अधिक उम्र के 3,00,39,599 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है. इस आयु वर्ग के 86,869 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-60 वर्ष आयु वर्ग के 76,74,934 लोगों को टीके की पहली खुराक और इस श्रेणी के 13,571 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। उसने बताया कि बुधवार शाम सात बजे तक टीके की 13,04,412 खुराकें दी गई हैं। यह राष्ट्रव्यापी टीकाकरण  (Covid Vaccination) अभियान शुरू होने का 75वां दिन है जो 16 जनवरी को शुरू हुआ था।

शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 11,07,413 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है जबकि 1,96,999 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

Related Post

Pushpak Vimana

अयोध्या दीपोत्सव 2025: राम की पैड़ी पर बनेगा भव्य पुष्पक विमान, श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र

Posted by - October 16, 2025 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के मार्गदर्शन में इस वर्ष का दीपोत्सव 2025 (Deepotsav) केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि…
Ayodhya

Year Ender: अयोध्या में एक साल में हुए बड़े स्तर पर विकास कार्य, रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प

Posted by - December 25, 2023 0
लखनऊ। पावन सप्तपुरियों में से एक और धरती की अमरावती कही जाने वाली अवधपुरी का गौरव लौटने लगा है। पांच…
cm yogi

लखनऊ के अलावा अन्य प्रमुख नगरों में भी होंगी कैबिनेट की बैठकें: योगी

Posted by - February 14, 2023 0
लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2023) के सफल आयोजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को मंत्रिमंडल के…
CM Yogi

नगरीय निकायों के चुनावों में प्रबुद्ध सम्मेलन को योगी ने बनाया सबसे प्रभावी हथियार

Posted by - December 7, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। आरक्षण जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में सत्ताधारी दल…