Kanpur

राजकीय बालिका संरक्षण गृह में 13 किशोरियों में संक्रमण की पुष्टि

702 0

कानपुर में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Kanpur)  तेजी से फैल रहा है। जिला कारागार में बंदियों में संक्रमण फैलने के बाद अब कोरोना ने राजकीय बालिका संरक्षण गृह में दस्तक दे दी है। स्वरूपनगर स्थित राजकीय बालिका संरक्षण गृह की 13 किशोरियों में संक्रमण (Corona Infection In Kanpur) की पुष्टि हुई है। वहीं नौबस्ता के बाल सम्प्रेक्षण गृह में एक किशोर संक्रमित मिला।

 

पंजाब में कोरोना : नाभा जेल की 100 महिला कैदियों में से 46 संक्रमित

14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव(Corona Infection In Kanpur) आने के बाद स्वास्थ्य महकमे से लेकर जिला प्रशासन तक खलबली मच गई। कानपुर में कोरोना एक्टिव केस 345 हो गए हैं। शहर में कुल संक्रमितों संख्या 33455 है। जबकि कानपुर में कोरोना से 844 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • नौबस्ता के बाल सम्प्रेक्षण गृह में एक किशोर भी संक्रमित मिला
  • कानपुर में कुल संक्रमितों संख्या 33455 पहुंच गई है

मुंबई व अन्य राज्यों से आ रहे कोरोना वायरस को लेकर शासन के निर्देश पर सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने कानपुर में सैंपलिंग बढ़ा दी है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर लगातार सैंपलिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही फोकस सैंपलिंग भी कराई जा रही है।

कानपुर में रोजाना चार हजार से अधिक सैंपलिंग कराई जा रही है। इस क्रम में बालिका गृह से किशोरियों एवं वहां रहने वाले बच्चों का भी नेजल एवं थ्रोट स्वाब का नमूना लिया गया था। सभी के सैंपल एकत्र कराकर सीएमओ कार्यालय से शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की कोविड लैब भेजे गए थे। राजकीय बालिका संरक्षण गृह में कोरोना की दस्तक से प्रशासन में खलबली मच गई है।

Related Post

CM Bhajanlal Sharma

भरतपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के रोड शो पर व्यापारियों ने जेसीबी से की पुष्प वर्षा

Posted by - April 15, 2024 0
भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने भरतपुर में लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में सोमवार को रोड…

…जो बीत गया, वो रीत गया

Posted by - April 12, 2022 0
देहारादून। वर्ष 2012, देश में राजनीतिक-परिवर्तन की सुगबुगाहट थी, अमित शाह (Amit Shah) का नई-दिल्ली के भोगल स्थित फ्लैट। एक…