CM Vishnudev Sai

306 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम विष्णु देव साय ने किया भूमिपूजन

40 0

आज शुक्रवार कबीरधाम जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। जिले के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज (Kabirdham Medical College) के निर्माण का भूमिपूजन आज भव्य कार्यक्रम के बीच किया गया।

इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, सांसद संतोष पांडेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने कहा कि कबीरधाम जिला विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। कवर्धा में बनने वाला यह नया सरकारी मेडिकल कॉलेज (Kabirdham Medical College) यहां के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखेगा।

उन्होंने बताया कि 40 एकड़ भूमि में 306 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करेगा। इससे स्थानीय युवाओं को अब घर के पास ही चिकित्सा शिक्षा का अवसर मिलेगा।

सीएम (CM Vishnu Dev Sai) ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का यह सपना डबल इंजन सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और जनता के आशीर्वाद से साकार हुआ है। राज्य सरकार सेवा और समृद्धि के संकल्प को पूर्ण करने के लिए निरंतर काम कर रही है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना से कबीरधाम जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक बदलाव आएगा। गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए अब मरीजों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

विशेषज्ञ डॉक्टरों, सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं और आधुनिक उपकरणों तक सहज पहुंच सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज (Kabirdham Medical College) के निर्माण से सिर्फ शिक्षा ही नहीं, रोजगार और विकास का नया अध्याय भी खुलेगा। निर्माण से लेकर संचालन तक, स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

जिले की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और कौशल विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह कॉलेज कबीरधाम को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा।

Related Post

CM Dhami

धामी ने बार एसोसिएशन देहरादून के नवीन भवन का किया शिलान्यास

Posted by - September 10, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को न्यायिक परिसर (पुरानी जेल) में बार एसोसिएशन देहरादून के नवीन…
video

रिश्ते हुए तार-तार! मां का अश्लील वीडियो बनाकर बेटे ने कर दिया वायरल

Posted by - March 25, 2022 0
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मारवाही (GPM) जिले के गौरेला से मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला…
CM Bhajan Lal Sharma

गोपालन और पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध -सीएम भजनलाल

Posted by - September 6, 2024 0
भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने शुक्रवार काे शाहपुरा जिले के कोटड़ी मुख्यालय में स्थित…