Train Accident

पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर, 10 लोगों की मौत

3 0

बिलासपुर: जिले में बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) हुआ है। जहां मंगलवार शाम जयराम नगर स्टेशन के पास गेवरा रोड बिलासपुर (68733) मेमू लोकल ट्रेन की एक मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर लगभग शाम 4 बजे हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे (Train Accident) में करीब 4 लोगों की मौत हुई है और 2 से 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों के अनुसार हादसे के कारण अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेलवे ने सभी संसाधनों को घटनास्थल पर भेज दिया है और घायलों के इलाज के लिए जरूरी सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की ओर से सभी हॉस्पिटल और डॉक्टर को सेवा के लिए बुलाया। मौके पर बिलासपुर के कई समाजसेवी संगठन भी पहुंचे। लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और मालगाड़ी गार्ड की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय सहित बिलासपुर तोरवा के आसपास में लगातार पहुंच रहे एंबुलेंस और मरीज, अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भी भारी भीड़ है। घटनास्थल पर आम लोगों की भारी भीड़ आरपीएफ और पुलिस के जवान कर रहे है नाकाबंदी।

बताया जा रहा है कि गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच शाम करीब 4 बजे यह हादसा हुआ है जिसमें पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने से टकरा गईं हैं। जब यह हादसा (Train Accident) हुआ तो ट्रेनों के टकराने की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय लोग दौड़कर ट्रेन के पास पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इसमें कई लोग घायल हो गए जिन्हें रेस्क्यू टीमों ने इलाज के लिए पहुंचाया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ ही बिलासपुर मंडल के रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे की मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। रेलवे ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिनमें चंपा जंक्शन 808595652, रायगढ़ 975248560, पेंड्रा रोड 8294730162 हैं। यात्री किसी भी परिस्थिति में सहायता के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

Related Post

गंगा में डेड बॉडीज बह रही थीं और प्रधानमंत्री कहते हैं, यूपी बेस्ट स्टेट है- ममता बनर्जी, पेगासस पर भी घेरा

Posted by - July 22, 2021 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा…
CM Vishnu Dev Sai

मुख्यमंत्री साय ने अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया

Posted by - December 25, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज बुधवार काे मुख्यमंत्री निवास में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल…