AK Sharma

जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे का निस्तारण न हो विलंबित: एके शर्मा

31 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ कोर कमेटी की बैठक की। बैठक में मा. सांसद, विधायकगण,नगर निकायों के जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय स्तर पर सड़क, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों को प्रस्तुत किया गया। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे का निस्तारण विलंबित न हो और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री प्राथमिकताओं के अनुरूप हो कार्य

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता के विकास और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान “मिशन मोड” पर किया जाए और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।

जिला प्रशासन ने दिया आश्वासन

बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण कराया जाएगा।

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की बात सरकार के लिए सर्वोपरि है और अधिकारीगण इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने विकास योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और अधिकारियों से निर्धारित समयसीमा में लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक के दौरान सांसद डॉ. विनोद बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post

अहमद पटेल

महाराष्ट्र में आज का दिन इतिहास में काली स्याही से लिखा जाएगा : अहमद पटेल

Posted by - November 23, 2019 0
मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल ने कहा कि हमारे सारे विधायक साथ हैं। कांग्रेस, एनसीपी और…

एक लोकतांत्रिक देश में विभिन्न विचारों को स्वीकार करना और समझना बेहद जरूरी- सचिन पायलट

Posted by - August 14, 2021 0
राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि विभिन्न विचारों को स्वीकार करने, सुनने और समझने के लोकतांत्रिक…