AK Sharma

जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे का निस्तारण न हो विलंबित: एके शर्मा

49 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ कोर कमेटी की बैठक की। बैठक में मा. सांसद, विधायकगण,नगर निकायों के जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय स्तर पर सड़क, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों को प्रस्तुत किया गया। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे का निस्तारण विलंबित न हो और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री प्राथमिकताओं के अनुरूप हो कार्य

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता के विकास और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान “मिशन मोड” पर किया जाए और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।

जिला प्रशासन ने दिया आश्वासन

बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण कराया जाएगा।

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की बात सरकार के लिए सर्वोपरि है और अधिकारीगण इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने विकास योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और अधिकारियों से निर्धारित समयसीमा में लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक के दौरान सांसद डॉ. विनोद बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post

CM Yogi heard the problems of 200 people

जनता दर्शन में सीएम योगी लोगों से बोले- घबराइए मत, होगी प्रभावी कार्रवाई

Posted by - November 1, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में…

कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब, हरियाणा में ट्रेन की पटरियों पर बैठे किसान

Posted by - February 19, 2021 0
केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में  रेल रोको  प्रदर्शन के तहत पंजाब और हरियाणा में बृहस्पतिवार को…