CM Yogi

‘आई लव मोहम्मद’ की आड़ में अराजकता करने वालों को ‘चंड-मुंड’ की तरह रौंदने का होगा कार्यः योगी

4 0

श्रावस्ती । प्रदेश में ‘आई लव मुहम्मद’ की आड़ में अराजकता के दुष्प्रयोजन के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) बेहद कड़ा संदेश दिया है। शनिवार को श्रावस्ती में 510 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग हैं जिनको शांति और कल्याण अच्छा नहीं लगता। जब भी कोई हिंदू पर्व और त्यौहार आता है, उनको गर्मी आने लगती है और उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है। अराजकता करने वालों को चंड-मुंड की संज्ञा देते हुए सीएम योगी (CM Yogi ) ने कहा कि जैसे माँ भगवती चंड-मुंड को रौंदने का कार्य करती हैं उसी प्रकार समाज के लिए संकट उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो कई पीढ़ियों के लिए नजीर बन जाएगी। उन्होंने कहा अराजक तत्वों को दो टूक कहाः सनातन सभी का सम्मान करता है मगर मूल्यों की अवहेलना करने वालों के लिए स्पष्ट संदेश है कि ‘न छूटोगे और न छूट पाओगे’।

साथ ही, सीएम योगी (CM Yogi ) ने 7 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि के जन्मदिवस पर छुट्टी की घोषणा करते हुए प्रदेश भर के देवालयों में संस्कृति व पर्यटन विभाग के सहयोग रामायण पाठ के आयोजन की बात कही।

अंतः करण का विषय है उपासना

मुख्यंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi ) ने कहा कि इस्लाम में एक ओर कहते हैं हम बुत परस्ती का विरोध करते हैं, ये उनकी फिलॉसफी है। हम तो मूर्ति पूजक हैं साकार और निराकार ब्रह्म की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि व विजयादशमी का पर्व पर अव्यवस्था पैदा करने वाले चंड-मुंड जैसा कार्य कर रहे हैं जिसे माँ भगवती कभी बर्दाश्त करने वाली नहीं है। माँ भगवती तो ऐसे चंड और मुंड को रौंदने का ही कार्य करती है और इसीलिए सभी सनातन धर्मावलंबी माँ भगवती दुर्गा की पूजा इसीलिए करते हैं, जिससे शक्ति अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि उपासना आपका निजी विषय है, अंतःकरण का विषय होना चाहिए। यह चौराहे पर प्रदर्शन करने का विषय नहीं होना चाहिए। इसलिए हम लोगों ने कहा कि धर्म स्थलों पर माइक बंद होने चाहिए। यह प्रतिबंध उत्तर प्रदेश में यथावत रहेगा। अराजकता कतई स्वीकार्य नहीं है।

बुजदिलों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

सीएम योगी (CM Yogi ) ने कहा कि हम सम्मान सभी को देंगे, सुरक्षा सभी को देंगे, लेकिन अगर किसी ने आस्था के नाम पर तोड़फोड़ व आगजनी की तो वह परिणाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने कहा कि राह चलते नागरिकों पर हमला करने वालों, बेटियों को परेशान करने वालों, व्यापारियों व पुलिस पर हमला करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं और छूटने भी नहीं देंगे। प्रतिष्ठानों में आगजनी करने का दुस्साहस करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उसके ही नहीं बल्कि उसकी कई पीढ़ियों के लिए नजीर बन जाएगी। वह बोले, कोई सनातनी भेदभाव नहीं करता मगर पर्व-त्योहारों में व्यवधान और माहौल खराब करना स्वीकार्य नहीं है। ये चेतावनी है उन लोगों को जो बच्चों व महिलाओं की आड़ में बुजदिलों की तरह कार्य करने का काम कर रहे हैं इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

जहन्नुम में भी नहीं मिलेगी तालिबानी व दारूल इस्लाम की व्यवस्था

सीएम योगी (CM Yogi ) ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास का संदेश भारत दुनिया को दे रहा है। लेकिन, कुछ लोग हैं जिन्हें शांति अच्छी नहीं लगती। महापुरुष किसी भी परंपरा में हों उनका सम्मान होना चाहिए मगर आस्था अंतःकरण का विषय है प्रदर्शन का नहीं। चौराहों पर उपद्रव की कोई छूट नहीं है। लाउड स्पीकरों पर प्रतिबंध उत्तर प्रदेश में यथावत रहेगा। तालिबानी व्यवस्था और दारूल इस्लाम की व्यवस्था तो उन्हें जहन्नुम में भी नहीं मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के सभी को सुविधा, सम्मान और संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। सबका साथ और सबका विकास हमारा ध्येय है। श्रावस्ती में एयरपोर्ट बन रहा है, देश-दुनिया के टूरिस्ट यहां आएंगे तो विकास श्रावस्ती का होगा। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है और उपद्रवियों व माफियाओं से निपटना जानता है। उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि वह दिन गए जब लूटमार और माफियाओं से हाथ मिलाने का चलन था। हम अराजकता बर्दाश्त नहीं करते और जो ऐसा करेगा उसकी छाती पर बुल्डोजर चलाना भी जानते हैं।

नए भारत का हो रहा दर्शन

सीएम योगी ने कहा कि आज नए भारत का दर्शन हो रहा है, विकास और विरासत की नई आभा देखने को मिल रही है। हर सनातन धर्मावलंबी एक ही बात कहता था, राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। मंदिर तो बन ही गया, अब अयोध्या पर्यटन मानचित्र पर नया केन्द्र बनकर उभर रही है। 19 अक्तूबर को इस बार फिर से भव्य दीपोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर सीएम योगी ने सभी से अपने घरों में दीप जलाने का आह्वान किया। भारतीय संस्कृति जितनी समृद्ध होगी और भारत जितना मजबूत होगा उतना ही वैश्विक लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यही संदेश भारत दुनिया को दे रहा है। भेड़िया के आतंक वाले कैसरगंज के क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रावस्ती, बहराइच, गोण्डा व बलरामपुर के जिन लोगों के पास मकान नहीं हैं उनको आवास उपलब्ध कराया जाएगा तथा सर्वे का कार्य जारी है। जिसके पास राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड नहीं है उन्हें यह उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री राहत कोष से भी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश में रहेगी छुट्टी, देवालयों में होगा रामायण का पाठ

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 7 अक्तूबर को छुट्टी की घोषणा भी हम उनकी इस पवित्र भूमि से कर रहे हैं। हर देव मंदिर में इस दिन महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचे गए रामायण के अखंड पाठ का भी कार्यक्रम होगा जिसको प्रदेश का पर्यटन व संस्कृति विभाग आयोजित करेगा। उन्होंने प्रससन्ना व्यक्त करते हुए कहा कि माता सीता द्वार व महर्षि वाल्मीकि के इस पावन आश्रम में आकर श्रावस्ती को विकास के साथ कदमताल करते देखना सुखद अनुभव है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भी महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि हमारी आस्था के प्रतीक हैं। रामायण के रूप में संस्कृत का पहला मौलिक ग्रंथ व महाकाव्य महर्षि वाल्मीकि ने हम सबको दिया है जो इस लोक और परलोग में भी हमारी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है।

श्रावस्ती के ऐतिहासिक महत्व का किया उल्लेख

सीएम योगी (CM Yogi ) ने कहा कि शारदीय नवरात्रि के इस पावन अवसर पर माता जानकी व महर्षि वाल्मीकि की इस पवित्र भूमि को नमन करता हूं। इस जनपद का पौराणिक काल से महत्व रहा है। श्रावस्ती को भगवान राम के पुत्र लव की राजधानी बनाकर देश को अभय प्रदान किया था । इसी श्रावस्ती में भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त होने के बाद चतुर्मास की अवधि व्यतीत की थी। यह जैन तीर्थंकर भगवान संभवनाथ भी इसी पावन धरा पर अवतरित हुए थे और महाराज सुलेलदेव ने सलार मसूद जैसे आक्रांताओं को धूल चटाने का कार्य भी किया था। चंद्रगुप्त के समय श्रावस्ती भारत की आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र बिंदु था।

मुख्यमंत्री (CM Yogi ) ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की लाभार्थी राजकुमारी पत्नी स्व. रामकुमार, कमली पत्नी स्व. ननके को पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया गया। बाढ़ प्रभावित शिवराम व सर्वजीत को 1.20 लाख- 1.20 लाख का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सत्येंद्र कुमार को 10 लाख, आलोक कुमार को 18.94 लाख तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत रिंकी रावत को पांच लाख का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र विपिन मिश्र पुत्र राजकिशोर मिश्र, शिवांश सिंह पुत्र आलोक कुमार सिंह, ज्योति पांडेय पुत्री राजेंद्र प्रसाद पांडेय, साहिबे आलम पुत्र नूर आलम, आशीष यादव पुत्र शोभाराम यादव को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक रामफेरन पांडेय, विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र,पद्मसेन चौधरी, डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र आदि मौजूद रहे। श्रावस्ती के विकास को समर्पित एक लघु फिल्म का चित्रण भी कार्यक्रम में किया गया।

Related Post

Maha Kumbh

पिता ने जताई संगम स्नान की इच्छा तो कैलिफोर्निया से दौड़ी चली आईं बेटियां

Posted by - February 9, 2025 0
महाकुम्भ नगर। महा कुम्भ 2025 (Maha Kumbh) की दिव्यता और भव्यता शब्दों से परे है। इसकी आध्यात्मिक भव्यता से श्रद्धालु…

पेगासस पर सीएम नीतीश ने विपक्ष के सुर में मिलाया सुर तो लालू बोले- नीतीश मेरे दिल में रहते हैं

Posted by - August 4, 2021 0
जांच कराने को लेकर कई दिनों से संसद के अंदर और बाहर विपक्ष सरकार पर दबाव बनाने में लगी है। इस…
CM Yedurappa

PM मोदी ने CM येदियुरप्पा को किया फोन, बोले- माइक्रो कंटेंटमेंट जोन पर करें फोकस

Posted by - April 11, 2021 0
ऩई दिल्ली। CM येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yeddyurappa) ने ट्वीट किया, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) जी से बात…
AK Sharma

अलीगंज के फतेहपुर में दूषित पेयजल से फैले डायरिया के प्रकोप का ए0के0 शर्मा ने लिया संज्ञान

Posted by - July 8, 2022 0
लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने लखनऊ (Lucknow) में अलीगंज (Aliganj) के फतेहपुर…