Savin Bansal inspected the construction work of main intersections

दून में ट्रैफिक सुगमता, जनसुरक्षा व पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ

7 0

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) ने आज प्रातः कुठाल गेट, साईं मंदिर, दिलाराम चौक एवं घंटाघर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों गतिमान निर्माण कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु प्रथम चरण में चार चौराहों को चौड़ीकरण एवं रांउड अबाउट करने का निर्णय लिया गया था इसके साथ ही कुठालगेट एवं साई मंदिर तिराहे पर 10 मीटर चौड़ी एडिशनल स्लिप रोड बनाई गई है। साथ चौराहों पर गढवाल एवं कुमाऊ की संस्कृति से आने वाले पर्यटकों को रूबरू कराने के लिए पहाड़ पारम्परिक शैली में डिजाईन किया जा रहा है तथा राज्य की महानविभूतियों एवं आंदोलनकारियों के मूर्तियों आदि से सुसज्जित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कुठालगेट पर निरीक्षण के दौरान स्प्रिंग पोस्ट लगाने तथा शेष कार्यों को शीघ्रपूर्ण करने के निर्देश दिए जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि 1 सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिलाधिकारी (DM Savin Bansal) के प्रयासों दून के चौराहे अब चौराहे कम भव्य शो केस ज्याद नजर आ रहे हैं, मात्र 3 माह में ही दून के कुठाल गेट, साई मंदिर, दिलाराम चौड़ीकरण कर अतिरिक्त साईड रोड पहाड़ीशैली सौन्दर्यीकरण के साथ ही लाईफ एण्ड सुरक्षित टेªफिक संचालन के लिए रांउड अबाउड बनाए गए है। समर्पण होने जा रही धनराशि को ही धर पकड़ किया बजट का प्रबंधन, निर्माण के साथ योजना का 3 साल तक रखरखाव भी शामिल है।

डीएम सविन बंसल (DM Savin Bansal) ने अपनी कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ काम उठवाए है सीएम की अभिप्ररेणा से प्रथम बार कुठाल गेट, साई मंदिर, दिलाराम चौक निर्माण, पहाड़ीशैली सौन्दर्यीकरण व साईड रोड निर्माण कार्य लगभगपूर्ण हो गया है। पहली बार टैªफिक सुगमता, जनसुरक्षा एवं पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ होंगे साथ ही कुठालगेट, साई मन्दिर, दिलाराम चौक एक साथ उच्च स्तर आधुनिकरण कार्य किया गया है जो कि लगभग पूर्ण हो गया है। डीएम ने ज्वाइनिंग के दूसरे माह से डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तैयार कर लिया था लिया था डीएम निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे। दोनो चौराहों पर नवीन अवधारणा का परिचय देते हुए दो अतिरिक्त मोटोरेबल स्लिप रोड निकाल दी, जिससे यातायात सुगमता में सहायता मिलेगी।

जिलाधिकारी (DM Savin Bansal)की पहल पर राजधानी देहरादून को सुंदर और पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से संवारने के लिए अभिनव कार्य किए जा रहे है। इसमें देहरादून स्थित साई मंदिर जंक्शन, कुठालगेट और दिलाराम चौक का पहाड़ी शैली में सौन्दर्यीकरण ऐतिहासिक घंटाघर के सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। जिसके अंतर्गत राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाती हुई कलाओं के माध्यम से चौराहे के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। राजधानी देहरादून में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने में जिलाधिकारी हर स्तर के कार्यों को धरातल पर उतार रहे है।

सीएम की परिकल्पना से जिला प्रशासन शहर में यातायात प्रबंधन के साथ; कुठालगट एवं साई मंदिर पर नई स्लिप रोड कार्य रांउड अबाउट के साथ ही चौक चौराहें को पारंपरिक शैली में निर्मित, विकसित, विस्तारित कर किए जा रहे हैं, जिनका कार्य अंतिम चरण में है।

शहर में नव निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्याे के लिए जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी बजट से 10 करोड़ की धनराशि का प्राविधान किया है। इसके साथ ही लोक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर, और धार्मिक स्थलों की कलाकृतियों के साथ राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को भी चौराहों और मुख्य मार्गों पर प्रदर्शित कराया जा रहा है, ताकि देहरादून आने वाले पर्यटकों को यहां की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिल सके। राजधानी देहरादून में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्व है।

जनपद कुठालगेट, साईं मंदिर तिराहे, दिलाराम चौक पर प्रथमबार चौराहों का लोक संस्कृति की झलक के साथ पहाड़ीशैली में सौन्दर्यीकरण एवं यातायात व्यवस्था सुगमता के लिए सड़क चौड़ीकरण हेतु साईड रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्यों से जहां चौराहों को सौन्दर्यीकरण के साथ ही आकर्षक बनाया जा रहा है वहीं पर्यटकों को राज्य लोक पारम्परिक कला, संस्कृति के साथ राज्य आंदोलनकारियों एवं राज्य सांस्कृतिक, पारम्परिक इतिहास के भी दर्शन होंगे। वहीं शहर के 11 प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का पूर्ण हो गया है, तथा शहर में 05 वर्षों में प्रथम बार प्रमुख चौराहों पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे भी इंटीग्रेट करवाए जा चुके है। जिससे सड़को पर सुरक्षित यातायात की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एवं स्मार्ट सिटी लि0 के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Post

Immense energy will be produced from four types of power plants

छत्तीसगढ़ में तीन लाख करोड़ के निवेश से चार तरह के पावर प्लांट से बनेगी अपार ऊर्जा

Posted by - March 10, 2025 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ अब ऊर्जा क्रांति (Energy Revolution) की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज साेमवार काे रायपुर में हुए…
CM Dhami

चुनाव से पहले ही हार स्वीकार चुकी है कांग्रेस, उत्तराखंड में खिलेगा पंच कमल: सीएम धामी

Posted by - April 16, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले ही अपनी हार को स्वीकार…
बेवाक पत्रकारिता

इस बहादुर पत्रकार की बेवाक पत्रकारिता से प्रधानमंत्री सत्ता से हुए बेदखल

Posted by - February 26, 2020 0
नई दिल्ली। इटली के नीचे भूमध्यसागर में एक छोटा सा देश माल्टा के एक जर्नलिस्ट की पत्रकारिता से वहां की…
पीएम-केयर फंड

राष्ट्रपति ने ‘पीएम-केयर फंड’ में कोरोना से जंग के लिए एक माह का वेतन दान किया

Posted by - March 29, 2020 0
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए ‘पीएम-केयर फंड’ में अपने एक माह…