DM Savin Bansal

जिलाधिकारी ने नई सस्ता गल्ला की राशन दुकानों के लिए टेण्डर करने के दिए निर्देश

66 0

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल (DM Savin Bansal) जिला पूर्ति कार्यालय में सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों के लिए प्रस्तावित दबी फाईल को निकालते हुए टैण्डर प्रक्रिया जारी कर दी है। जनमानस को भीड़ में लगकर एक ही दुकान से राशन लेने को मजबूर थे, जिलाधिकारी नई सस्ता गल्ला की राशन दुकानों के लिए टेण्डर करने के निर्देश दिए।

विभिन्न नगर निगम/नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत नई सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों के आंवटन हेतु पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। 07 मई से 27 मई तक आवेदन आमंत्रित किए थे जिसे विस्तारित करते हुए अंतिम तिथि 15 जून 2025 कर दी गई है।

जिले के नगर निगम, नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत नई राशन की दुकानों के लिए परिसीमन क्षेत्र देहरादून अन्तर्गत दीपनगर/चकशाहनगर/डिफेंस कालोनी, करागी/देहराखास/विद्या विहार, बंजारावाला/मुस्लिम बस्ती, ब्रहमणवाला/संस्कृतिलोक कालोनी, ब्रहा्रमपुरी। क्षेत्र मियांवाला अन्तर्गत नत्थुवाला, बालावाला, डालनवाला अन्तर्गत बारीघाट कैनाल रोेड, दून विहार जाखन, नगर निगम ऋषिकेश अन्तर्गत अम्बेडकर चौक, अद्धैतानन्द मार्ग, मुखर्जी चौक, आईडीपीएल, इन्द्रानगर, आशुतोष नगर, क्लेमेंटाउन अन्तर्गत लक्खीबाग/मुस्लिम कालोनी, भारूवाला/इन्दरपुरी फार्म डिकोटा, भण्डारीबाग, कनाटप्लेस अन्तर्गत चुक्खुवाला, नगर पालिका मसूरी अन्तर्गत बर्लोगंज, रायपुर अन्तर्गत हरबंशवाला, महेश्वरी विहार, जैन प्लाट, नेहरूग्राम, डांडा लखौण्ड, प्रेमनगर अन्तर्गत शान्ति विहार/गोविन्दगढ, विजयपार्क तथा सहसपुर अन्तर्गत चोयला/चन्द्रबनी में स्थल प्रस्तावित हैं।

इसके अतिरिक्त जनपद में कुल 387954 राशन कार्ड है, अंत्योदय अन्न योजना के 37312, प्राथमिक परिवार 219827, उत्तराखण्ड राज्य खाद्य योजना 130815 राशन कार्ड हैं, जिनमें कुल 35393 ही सत्यापित हैं तथा 1445 कार्ड निरस्त किए गए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को टीमे गठित कर जिले में समस्त श्रेणी के राशन कार्ड का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।

Related Post

Agneepath

24 जून को संयुक्त किसान मोर्चा करेंगे अग्निपथ योजना का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

Posted by - June 20, 2022 0
नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सोमवार को कहा कि किसान सामूहिक संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) 24…
CM tirath Singh rawat

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ने मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी किया बजट

Posted by - April 27, 2021 0
देहरादून। कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat ) ने महत्वपूर्ण…