Surya Pratap Shahi

लखनऊ के कसमंडी कला गांव के 866 किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ

59 0

लखनऊ: विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 75 जनपदों में पांचवें दिन तक लगभग 3375 स्थानों पर 5,70,000 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया। इसमें जनप्रतिनिधि/कृषि वैज्ञानिकों, कृषि एवं सहवर्ती विभाग के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। आगामी दिवसों में किसानों की प्रतिभागिता और अधिक बढ़ने की संभावना है। विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 के संचालन के लिए कृषि निदेशक के द्वारा प्रदेश के 38 अधिकारियों को नामित किया गया है। प्रत्येक अधिकारी को 2-2 जनपदों में 7 एवं 8 जून को रहेंगे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नामित जनपद में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किसानों से संवाद स्थापित कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। लखनऊ के कसमंडी कला गांव में 866 किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।

कृषि मंत्री ने हापुड़ में किया संवाद

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने सोमवार को ग्राम बनखण्डा जनपद हापुड़ में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान में कृषक वैज्ञानिक संवाद में हिस्सा लिया और अन्नदाता किसानों को आधुनिक एवं तकनीकी खेती के लिए प्रेरित किया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषकों को अवगत कराया कि सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना, खेत तालाब, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर एरिगेशन, समन्वित कीट प्रबन्धन, मल्चिंग, पॉली हाउस आदि पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी कृषकों को योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करके अपनी खेती की लागत कम करते हुए अधिकतम लाभ प्राप्त करने का सुझाव दिया गया। कृषि मंत्री ने बनखण्डा गांव में भ्रमण कर अपने कथन ‘हरी-भरी हरियाली और खेत पर किसान, यही है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पहचान’ के द्वारा किसानों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने खेतों में कद्दू (कोहड़ा) बिन्स, उरद, मूंग, गन्ना से भरे हेतु फसल भी देखे।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक धर्मेश तोमर, विजय पाल आढ़ती, हरेन्द्र तेवतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर जी, जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी हिमान्शु गौतम, अपर कृषि निदेशक (प्रसार) राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कृषि निदेशक (सामान्य) जे0पी0 चौधरी व अन्य कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे।

लखनऊ के कसमंडी कला गांव में 65 फीसदी किसानों ने फॉर्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत कर लिया पंजीकरण

लखनऊ के ग्रामसभा कसमण्डी कला विकासखण्ड मलिहाबाद में संयुक्त कृषि निदेशक, ब्यूरो एके सिंह द्वारा खेती की नई तकनीकों, पी0एम0 किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री एवं फसल बीमा पर चर्चा की गयी। साथ ही केन्द्रीय उपोष्ण वागवानी संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नरेश बाबू, डॉ. भारती खिलाडी, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, लखनऊ के वैज्ञानि डॉ. एके दुबे, अजय कुमार राय व उप कृषि निदेशक लखनऊ ने भी कृषि से संबंधित विषयों पर चर्चा की। ग्राम सभा कसमण्डी कला में 866 किसान सम्मान निधि की योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

इस प्रकार केवल इस योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में अब तक 3 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि किसानों को प्राप्त हो चुकी है। अब तक लगभग 65 प्रतिशत लाभार्थी फॉर्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करा चुके हैं, शेष लाभार्थी की फॉर्मर रजिस्ट्री की जा रही है।

कृषि मंत्री आज कानपुर, राज्यमंत्री रामपुर में किसानों से करेंगे संवाद

विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के अंतर्गत मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) कानपुर नगर के विकासखण्ड बिल्हौर के ग्राम हलपुरा में अपराह्न तीन से छह बजे तक कृषक वैज्ञानिक संवाद में प्रतिभाग करेंगे। कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख रामपुर के विकास खण्ड बिलासपुर के ग्राम मानपुर ओझा में हिस्सा लेंगे।

Related Post

deepotsav

सनातन धर्म की महत्वपूर्ण कड़ी है गोरक्षपीठ की परंपरा: सीएम योगी

Posted by - September 14, 2022 0
गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति समाज, राष्ट्र व धर्म की समस्याओं…
CM Dhami

सीएम धामी से आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने की भेंट, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Posted by - August 29, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल (Barry O’Farrell) ने भेंट…
गुरु पूर्णिमा

लोकतंत्र में देशभक्ति का मतलब सरकार का समर्थन करना ही नहीं : वेंकैया नायडू

Posted by - February 2, 2020 0
कर्नाटक। कर्नाटक के हुबली शहर में देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि हिंसा से विकास…

केजीएमयू लखनऊ में पोस्टमार्टम के लिए पैसा मांगने का वीडियो वायरल, अस्पताल ने आरोपों को नकारा

Posted by - June 20, 2021 0
लखनऊ के KGMU में मृत व्यक्तियों का पोस्टमॉर्टम किया जाता है। जो पूरी तरह नि:शुल्क है. ऐसे में अस्पताल के…