AK Sharma

प्रदेश में वेस्ट टू वेल्थ, कचरे से कंचन बनाने का किया जा रहा कार्य: एके शर्मा

67 0

लखनऊ: पुण्यश्लोक लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर जी का जीवन नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में तथा भारत की संस्कृति को पुनः स्थापित करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने मुगलों द्वारा विध्वंस किए गए 250 से अधिक मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। उन्हीं से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री विरासत के साथ विकास के लिए कार्य कर रहे है।

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स ऑडिटोरियम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल जी के सेवा और समर्पण के 02 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तथा पुण्यश्लोक लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वीं जन्म जयंती पर नगर निगम द्वारा आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर कार्यक्रम को संबोधित किया। सर्वप्रथम उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर जी के स्मृति चित्र पर पुष्प चढाकर नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और  मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने तथा भारत को समृद्ध एवं विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। हम  मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं। नगरीय जीवन के ईको सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है। शहरों की क्वालिटी आफ लाइफ को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा। इससे निवेश में बढ़ोतरी होगी।

नगर विकास मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि रक्षा मंत्री के प्रयासों से ब्रह्मोस मिसाइल का नया ठिकाना लखनऊ बन गया है, पूरी दुनिया में लखनऊ की पहचान अब ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादक शहर के रूप में होगी। भारत अब सैन्य साजों सामान के निर्माण में आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा की नगरीय निकायों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए मैन और मशीन का उपयोग किया जा रहा है। नगरीय निकायों में हजारों बेकार पड़ी मशीनो व गाड़ियों को रिपेयर कर फिर से उपयोगी बनाया गया। इन बेकार पड़ी मशीनों व गाड़ियों के नाम पर हजारों लीटर डीजल हर माह निकाला जाता था। लखनऊ के शिवरी प्लांट में कूड़े के ढेर को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, अभी तक 19 से 20 लाख टन कूड़े के ढेर को खत्म किया जा चुका है। शिवरी के कूड़ा प्रबंधन की चर्चा देश-विदेश में हो रही, विदेश से लोग यहां की व्यवस्था देखने आ रहे हैं। सभी निकायों में सफाई व्यवस्था कार्यों के लिए सफाई कर्मी सुबह 5:00 बजे से झाड़ू लेकर सफाई कार्यो के लिए निकल जाते हैं, उनका यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। सफाई कार्यो की डीसीसीसी के माध्यम से नियमित रूप से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए बेस्ट टू वेल्थ, कचरे से कंचन बनाने का कार्य किया जा रहा। इसके लिए लखनऊ का यूपी दर्शन पार्क, प्रयागराज का शिवालय पार्क वेस्ट मटेरियल से बनाया गया है, जो की बहुत ही सुंदर और दर्शनीय है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में 02 हज़ार टन कूड़ा प्रबंधन की क्षमता को बढ़ाकर 04 हज़ार टन किया जा रहा। कूड़ा स्थलों को साफ स्वच्छ बनाकर उपयोगी बनाया गया। उन्होंने कहा कि मेरे नगर विकास मंत्री के साढे तीन वर्ष के कार्यकाल में नगर विकास के लिए आधा दर्जन से अधिक नई योजनाएं चलाई गई है। प्रदेश के नगर वैश्विक नगर बनने की ओर अग्रसर है। सभी निकायों में वन डे गवर्नेंस केंद्र की व्यवस्था का संचालन के लिए भी प्रयास किया जा रहे है। प्रयागराज, वाराणसी में इसकी व्यवस्था शुरू की जा चुकी है। इससे नागरिकों को अपनी जरूरत के प्रमाण पत्र एक ही दिन में मिल जाएगा। लखनऊ में भी ऐसा ही केंद्र बनकर तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जीडीपी में 65 प्रतिशत से अधिक का योगदान नगरीय क्षेत्र का है। नगरों के विकास से हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

उन्होंने (AK Sharma) लखनऊ नगर निगम के भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने को कहा, जिससे वर्तमान महापौर वहां से अपना कामकाज शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि सफाई कार्यो की मशीने अनेको वार्डों में रखी है, उनका प्रयोग नहीं हो पा रहा। उन्होंने सभी निकाय प्रतिनिधियों से अनुरोध किया की सफाई जैसे पुण्य कार्यों में विघ्न ना डाला जाए। निकायों को बेहतर बनाने के लिए मैन और मशीन का समुचित उपयोग कर सफ़ाई कराए।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले लखनऊ नगर निगम के कार्मिकों को सम्मानित किया। इसमें मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह, जोनल अधिकारी संजय कुमार यादव, विकास शर्मा (AK Sharma) व अजीत राय, अधिशासी अभियंता जलकल उत्कर्ष राय, लेखा अधिकारी पंकज कुमार सोनी, सम्मानित किए गए। उन्होंने लखनऊ नगर निगम की महापौर सुषमा खर्कवाल जी के सेवा और समर्पण के 02 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद डॉ0 दिनेश शर्मा (AK Sharma) , पूर्व मंत्री कौशल किशोर, विधायक योगेश शुक्ला, एमएलसी मुकेश शर्मा (AK Sharma) , रामचंद्र प्रथम, नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता नेगी, सुशील तिवारी, आनंद द्विवेदी, रजनीश गुप्ता, अंजली वास्तव, गिरीश गुप्ता, पार्षदगण, नगर आयुक्त गौरव कुमार और नगर निगम के अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

Related Post

पंजाब चुनाव से पहले भाजपा को झटका! पूर्व विधायक ने छोड़ दी पार्टी, बोले- आंदोलनरत किसानों के साथ हूं

Posted by - August 20, 2021 0
महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए मोदी सरकार किसानों के साथ समझौता करने को तैयार…
AK Sharma

बिजली के छोटे बकायदारों का विद्युत कनेक्शन न काटा जाए,त्रुटि रहित बिल निर्गत किया जाए: एके शर्मा

Posted by - January 24, 2025 0
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जौनपुर जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) की…
Data center

डाटा सेंटर की स्थापना से प्रदेश की बढ़ेगी जीडीपी और सुधरेगा ईको सिस्टम

Posted by - June 28, 2022 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में डाटा पार्क की स्थापना को लेकर प्रोत्साहन…
CM Yogi

सपा ने ओबीसी समाज के लोगों का रोजगार छीना, भाजपा ने रोजगार उपलब्ध कराया: सीएम योगी

Posted by - July 29, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) ने कहा कि कालांतर में जिस तरह से विदेशी आक्रांताओं ने हिंदू समाज…
AK Sharma

नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ने निवेश को धरातल पर उतारने के दिये निर्देश

Posted by - February 13, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023…