CM Vishnu Dev Sai

नक्सल उन्मूलन केवल एक अभियान नहीं, छत्तीसगढ़ के भविष्य सुधारने का मिशन है: CM विष्णु देव साय

56 0

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान में जुटी है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) आज अधिकारियों के साथ एक बैठक करने पहुंचे। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में शुरू किए गए नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा की।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि नक्सल उन्मूलन केवल एक अभियान नहीं, बल्कि बस्तर और छत्तीसगढ़ के भविष्य को सुरक्षित करने का मिशन है। जब तक प्रदेश से नक्सलवाद खत्म नहीं हो जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।

समीक्षा बैठक में बड़े अधिकारी मौजूद

मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) के साथ चली समीक्षा बैठक में प्रदेश सरकार के गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुणदेव गौतम, सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी उपस्थित थे।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। उनके इस संकल्प के साथ राज्य सरकार पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है और अभियान को जमीनी स्तर पर चलाया जा रहा है।

सीएम (CM Vishnudev Sai) ने अधिकारियों को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने समीक्षा बैठक के दौरान नक्सल विरोधी अभियानों में आपसी समन्वय और सूचना संकलन तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त और विकासोन्मुख प्रदेश के रूप में पूरे देश में एक नई पहचान मिलेगी। नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा।

Related Post

12th Kunwar Munidra Singh Memorial Inter-School Cricket Tournament

काॅल्विन ताल्लुकेदार्स काॅलेज में 12वां कुंवर मुनीद्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Posted by - February 17, 2021 0
लखनऊ। काॅल्विन ताल्लुकेदार्स काॅलेज के प्रांगण में 12वां कुंवर मुनीद्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। यह टूर्नामेंट…
pm modi

यह चुनाव हिस्ट्रीशीटर्स को बाहर रखने की हिस्ट्री बनाने का : पीएम मोदी

Posted by - February 4, 2022 0
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी को  कागजी और परिवारवादी  बताते हुए कहा कि…