Ramman

विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण का आयोजन 30 को

63 0

ज्योतिर्मठ। पैनखण्डा ज्योतिर्मठ के सलूड़-डुंग्रा की रम्माण (Ramman) का आयोजन इस वर्ष 30अप्रैल को होगा। बैसाखी के पर्व पर सोमवार को ग्रामवासियों की मौजूदगी मे पंचायत पुरोहित द्वारा पंचाग गणना के बाद तिथि निश्चित की गई।

विश्व धरोहर रम्माण (Ramman) का प्रतिवर्ष बैसाख मास मे आयोजन होता है, सलूड़-डुंग्रा गाँव से विश्व पटल तक यात्रा कर चुके इस अनूठी परंपरा का आज की युवा पीढ़ी भी उत्साह के साथ निर्वहन कर रही है। इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा भी रम्माण मेला स्थल की साज सज्जा की ब्यवस्था की जा रही है।

विश्व धरोहर रमम्माण

विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण (Ramman) उत्सव मे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुँचने की उम्मीद है, विगत दिनों पैनखंडा की रम्माण को विश्व पटल तक पहुँचाने वाले रम्माण के संयोजक डॉ कुशल भण्डारी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें रम्माणमेले का न्योता दिया था।

सोमवार को बैसाखी पर्व पर ग्रामवासियों की मौजूदगी मे पंचायत पुरोहित द्वारा रम्माण (Ramman) मेला आयोजन की तिथि घोषित की गई, इस अवसर पर भरत सिंह पंवार,रणबीर सिंह चौहान, रम्माण मेला अध्यक्ष शरत सिंह रावत, उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पंवार, सचिव विवेक कुंवर, व कोषाध्यक्ष रघुबीर सिंह कुंवर के अलावा पंचायत पुरोहित उपेंद्र नौटियाल, पश्वागण दलबीर सिंह नेगी, पूर्णानन्द सती, ओम प्रकाश सेमवाल, रघुबीर सिंह भण्डारी, भरत सिंह कुंवर व जबेरी लाल सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Post

राम मंदिर भूमि पूजन Ram Mandir Bhumi Poojan

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना साकार, भूमि पूजन संपन्न

Posted by - August 5, 2020 0
अयोध्या। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिये पीएम मोदी ने बुधवार को…
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

सीएम योगी बोले- गंगा हमारी केवल आस्था ही नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था भी है

Posted by - January 23, 2020 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कहा कि गंगा हमारी आस्था ही नहीं, अर्थव्यवस्था भी है। इस बात को…