Manufacturing Sector

सीएम योगी के वन ट्रिलियन इकॉनमी मिशन में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उल्लेखनीय योगदान

83 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर इकॉनमी बनाने के मिशन में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) का उल्लेखनीय योगदान है। इनवेस्ट यूपी 2.0 की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने 2.81 लाख करोड़ रुपये का योगदान किया है। जो वर्ष 2024-25 के लक्षित योगदान का लगभग 77 प्रतिशत है। सीएम योगी के मार्गदर्शन में इनवेस्ट यूपी 2.0 के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिये बनाये गये निवेश फ्रेंडली माहौल में कई नई मैन्युफैक्चरिंग इकाईयां (Manufacturing Sector) स्थापित हुई हैं। जो न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्पूर्ण योगदान दे रही हैं साथ ही रोजगार के नये अवसर भी पैदा कर रही हैं। मैन्युफैक्चिंग सेक्टर का हब बनने की दिशा में आगामी वर्ष 2025-26 में 3 लाख करोड़ रुपये निवेश की जरूरत व्यक्त की गई है।

यूपी की जीएसडीपी में 2.81 लाख करोड़ रुपए का योगदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के मार्गदर्शन में संचालित इनवेस्ट यूपी योजना के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) के विकास के लिए विशेष प्रयास किये गये हैं। जिसका परिणाम वर्तमान में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में स्थापित हो रही नई इकाईयों और बढ़ते उत्पादन के रूप में देखने को मिल रहा है।

इसी क्रम में वर्ष 2024-25 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने प्रदेश में 2.81 लाख करोड़ रूपये का सकल मूल्य वर्धन (जीएसवीए) का योगदान दिया है। जबकि वर्ष 2024-25 के लिए 3.61 लाख करोड़ रुपये के मूल्य वर्धन का लक्ष्य रखा गया था। साथ ही सत्र में केवल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसके साथ ही यूपी ने भारत सरकार द्वारा जारी आईपीपी सूचकांक में 4.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

वर्ष 2025-26 में 3 लाख करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत

सीएम योगी (CM Yogi) का इनवेस्ट यूपी 2.0 के तहत विशेष फोकस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) पर है । मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ न केवल प्रदेश की जीएसडीपी में वृद्धि साथ ही प्रदेश में रोजगार के नये अवसर भी पैदा हो रहे हैं। इसी दिशा क्रम में इनवेस्ट यूपी की समीक्षा बैठक में बताया गया कि आगामी वर्ष 2025-26 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) से 1.25 लाख करोड़ के सकल मूल्य वर्धन के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत व्यक्त की गई है।

इस दिशा में प्रदेश में नई इकाईयों की स्थापना और एफडीआई आकर्षित करने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के लिए लैण्ड बैंक और रॉ मटेरियल बैंक बनाने के साथ अलीगढ़, उन्नाव, प्रयागराज और झूंसी को विशेष निवेश क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

Related Post

फडणवीस फिर बने मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस फिर बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी सीएम

Posted by - November 23, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी रस्साकस्सी के बीच भाजपा ने बाजी मार ली है। बीजेपी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के…
Maha Kumbh 2025

एआई, डार्क वेब और सोशल मीडिया स्कैमर्स से बचाएगा महाकुम्भ साइबर थाना

Posted by - December 11, 2024 0
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ (Maha Kumbh) की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) पहली बार…
Maha Kumbh

सभी 75 जिलों के लिए संगम का पवित्र जल लेकर अग्नि शमन विभाग की दमकल रवाना

Posted by - February 28, 2025 0
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) में इतिहास रचते हुए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी…