CM Yogi

गोरक्षपीठाधीश्वर ने काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव दरबार में टेका मत्था

103 0

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शक्ति के पर्व चैत्र नवरात्रि में गुरुवार को शिव की आराधना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान काशी कोतवाल काल भैरव तथा काशी विश्वनाथ दरबार में मत्था टेका।

मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को काशी कोतवाल काल भैरव का दर्शन कर आरती की। यहां से वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। सीएम ने बाबा के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन किया।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने यहां प्रदेशवासियों के सुखी-समृद्ध जीवन की कामनाा की। गौरतलब है कि इसके पहले 12 मार्च को मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम, ‘काशी कोतवाल’ काल भैरव व अन्नपूर्णा माता के मंदिर में पूजन-अर्चन किया था।

गुरुवार को दर्शन-पूजन के दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी आदि मौजूद रहे।

लस्सी बना रहे बच्चे को दी चॉकलेट

मंदिर दर्शन करके लौट रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की नजर एक बच्चे पर गयी। उन्होंने देखा कि बच्चा दुकान पर लस्सी बना रहा है। यह देख मुख्यमंत्री उसके पास पहुंच गए। उसका हालचाल जानते हुए पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने उसे चॉकलेट भी दिया और खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को एल एंड टी ने दिए 5 इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट

श्री काशी विश्वनाथ धाम को एल एंड टी कंपनी ने 5 इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट सौंपे। धाम में कंपनी के अधिकारियों ने गोल्फ कार्ट  की चाबी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को सौंपी। जीरो व्हीकल जोन के दौरान प्रशासन इस गोल्फ कार्ट को दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए प्रयोग करेगा।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि इससे दिव्यांगजनों और बुजुर्गों आदि को मंदिर तक पहुंचने में सुविधा होगी। इस मौके पर एल एंड टी के डोमेस्टिक मार्केटिंग हेड संजीव शर्मा, पराग जैन आदि मौजूद रहे।

Related Post

CM Yogi

लंपी वायरस से सुरक्षा के लिए पशु टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाए

Posted by - September 9, 2023 0
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में पशुओं…
Smriti Irani

बेटियों का बेखौफ होकर बोलना ही हमारी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ की सबसे बड़ी सफलता: स्मृति ईरानी

Posted by - June 7, 2022 0
वाराणसी: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा है की केंद्र सरकार ने महिलाओं और…
yogi

आगामी 6 माह में पीआरडी में एनरोलमेंट के लिए 1400 युवाओं का चयन होगा

Posted by - May 13, 2022 0
लखनऊ। ग्रामीणों में आत्मबल एवं साम्प्रदायिक सौहार्द स्थापित करने व आत्म सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम करने की दिशा में…