cm dhami

स्वस्थ भारत, स्वस्थ उत्तराखंड बनाने के लिए कृतसंकल्प: CM धामी

49 0

देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को कहा कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी नागरिकों को स्वस्थ रहने के आह्वान को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, उनकी सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। स्वस्थ भारत को स्वस्थ उत्तराखंड बनाने के लिए जरूरी है कि हर कोई संतुलित आहार पर ध्यान देना शुरू करे। मैं सभी से इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील करता हूं । स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने विद्यालयी शिक्षा के अलावा समाज कल्याण, कौशल विकास एवं सेवायोजन, संस्कृत शिक्षा और प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिवों को पत्र भेजा है। इसमें अपेक्षा की गई है कि शिक्षण संस्थाओं में टिन की प्लेट/डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से ईट राइट थाली का प्रचार-प्रसार किया जाए।

ईट राइट इंडिया अभियान के राज्य नोडल अधिकारी गणेश चंद्र कंडवाल के अनुसार- खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने वर्ष 2020 में स्कूली बच्चों के लिए खाद्य सुरक्षा मानक तय किए हैं। इसमें बताया गया है कि ईट राइट थाली में बच्चों के लिए क्या संतुलित आहार होना चाहिए।

फिट इंडिया अभियान के तहत विद्यालयी शिक्षा विभाग छह ईट राइट रसोई का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। यह प्रस्ताव जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के अपर निदेशक कुलदीप गैरोला के अनुसार- छह विद्यालयों में ईट राइट की व्यवस्था के लिए

ये रसोई बनाई जाएंगी, जिन्हें हम आधुनिक रसोई भी कह सकते हैं फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में की थी और यह एक बुनियादी कार्यक्रम है जो भारत को खेल महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है।

यह आंदोलन स्वास्थ्य पहलू, खेल पहलू और देश के स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर समग्र रूप से केंद्रित है।

Related Post

सरकार की तरफ से पुलिस कर्मियों के लिए होली से पहले शानदार तोहफा

सरकार की तरफ से पुलिस कर्मियों के लिए होली से पहले शानदार तोहफा

Posted by - March 5, 2021 0
प्रदेश सरकार एक ओर जहां सूबे की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने व अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई के प्रयास…
Sanjay Raut

शिवसेना समूह के नेता पद से एकनाथ शिंदे को हटाया गया, इन्हें दी गई जगह: Sanjay Raut

Posted by - June 21, 2022 0
मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को कहा कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के…