CM Yogi attended the marriage of 1001 couples

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर हर जनपद में बनेगा इंप्लाईमेंट जोनः मुख्यमंत्री

125 0

जौनपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर हर जनपद में इंप्लाईमेंट जोन बनेगा। हर व्यक्ति को स्किल डवलपमेंट, रोजगार, सम्मानजनक कार्य मिल सके, यहां इसके लिए निरंतर प्रयास होंगे। 100 एकड़ के क्षेत्रफल में ट्रेनिंग के साथ प्लेसमेंट, करियर काउंसिलिंग के कार्यक्रम प्रारंभ होते दिखाई देंगे। जौनपुर इस कार्यक्रम के लिए अभी से तैयारी करे, जिससे स्थानीय युवाओं को बाहर जाने के लिए मजबूर न होना पड़े।

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाही किला में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के तहत 1001 जोड़ों के विवाह में शामिल हुए। सीएम ने नवदंपतियों पर पुष्पवर्षा भी की। उन्होंने जौनपुर महोत्सव के प्रतिभागी कलाकारों का सम्मान भी किया।

‘सबका साथ-सबका विकास’ के भाव को नई ऊंचाई प्रदान करता है सामूहिक विवाह का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि सामूहिक विवाह का कार्यक्रम पीएम मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ के भाव को नई ऊंचाई प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि विकास की कोई सीमा नहीं हो सकती। यह हर मनुष्य की आवश्यकता के अनुरूप और उनके जीवन में उत्साह व उमंग का भाव पैदा करने वाला होना चाहिए। डबल इंजन सरकार इसी भाव से कार्य कर रही है।

‘जहां कोई नहीं, वहां सरकार आपके साथ’

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ गरीब, गांव, किसान, युवा, महिला समेत समाज के प्रत्येक तबके को उपलब्ध कराती है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आदि कार्यक्रम लोकमंगल के भाव के साथ समाज के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का माध्यम है। ‘जहां कोई नहीं, वहां सरकार आपके साथ’ के भाव के साथ कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हो चुकी है चार लाख शादी

सीएम योगी (CM Yogi) ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सफलता की कहानी सुनाई। बताया कि जब इस योजना को प्रारंभ किया तो लोग हंसते थे कि यह गरीब का अपमान है। पहले 35 हजार की राशि रखी गई थी, एक वर्ष में एक लाख शादी हो गई। वहीं मार्च 2025 तक प्रदेश में चार लाख शादी संपन्न हो चुकी है। इससे प्रतीत होता है कि यह समाज की आवश्यकता थी। दहेज के अभाव में कोई बेटी अविवाहित न रह जाए। सरकार जिम्मेदारी लेगी कि बेटी का कन्यादान करेंगे और परिवार के साथ संबल बनकर खड़े रहेंगे। जब सरकार का यह भाव होता है तो परिवार आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर होता है। सीएम ने आठ वर्ष में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया।

उपहार में दें इमरती और इत्र, इसकी खुशबू व सुगंध लोगों को जौनपुर से जोड़ेगी

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने आयोजन स्थल पर लगी प्रदर्शनी की तारीफ की। बोले कि यहां की इमरती भी जीआई टैग हो गई। इसे भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मान्यता मिलेगी और इसका एक्सपोर्ट होगा। यह देश के बाजार में यह छा जाएगी। प्रयास होना चाहिए कि किसी को उपहार स्वरूप यहां की इमरती ही दी जाए। उसकी मिठास जीवन में हमेशा घुली रहेगी। इत्र दीजिए, उसकी सुगंध लोगों को जौनपुर के साथ जोड़ेगी और जनपद को नई पहचान दिलाएगी।

जौनपुर को बनाने जा रहे ‘स्मार्ट’

सीएम योगी ने कहा कि जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे हैं। शहर के अंदर की सभी सड़कों, ड्रेनेज, बिजली के झूलते तारों की समस्या का एक झटके में समाधान होगा। सीएम ने गोमती तट पर बने घाटों व सड़कों की तारीफ की। बोले कि जौनपुर अब विकास में पीछे नहीं रहने वाला है। जाफराबाद- जौनपुर में फ्लाईओवर, जौनपुर से जफराबाद सुल्तानपुर लखनऊ रेल सेक्शन के जौनपुर सिटी के उत्तर में समपार फाटक पर फ्लाईओवर, जौनपुर-अकबरपुर मार्ग को नेशनल हाईवे के फोरलेन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके लिए 216 करोड़ रुपये और दोनों उपरिगामी सेतु के लिए 169 करोड़ व 92 करोड़ रुपये की स्वीकृति पहले दी जा चुकी है। जौनपुर-मीरजापुर मार्ग (विंध्यवासिनी धाम) से जोड़ने का कार्य भी सरकार ले रही है। मुगरा-बादशाहपुर में बाईपास निर्माण को भी सरकार तेजी से बढ़ा रही है। सरकार ने जौनपुर में 17 पुल स्वीकृत किए हैं। सरकार जौनपुर की कनेक्टिविटी को बेहतर कर रही है। सेतु भी दो स्थानों को जोड़ रहा है तो सामूहिक विवाह की योजना दो परिवारों को अटूट संबंध में जोड़ने का कार्य कर रही है।

जौनपुरवासियों व प्रशासन ने आतिथ्य सत्कार का उत्तम उदाहरण किया प्रस्तुत

सीएम (CM Yogi) ने जौनपुर के नागरिकों के प्रति आभार प्रकट किया। बोले-हर बड़े आयोजन में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होती है। मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुम्भ में जब भीड़ बढ़ रही थी तो जौनपुर जनपद में 40 हजार बसों समेत सबके भोजन की व्यवस्था की गई। जिला-पुलिस प्रशासन, बेसिक शिक्षा परिषद के रसोइए, नगर निकाय धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अतिथि सत्कार का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया और महाकुम्भ की सफलता में संबल बने।

जो लोग सिर तक गंदगी से सने हुए हैं, उनसे अच्छाई की उम्मीद करना दुस्वप्न था

सीएम (CM Yogi) ने कहा कि हम बोलते थे कि 40 करोड़ लोग आएंगे तो लोग हंसते थे, लेकिन आए 66.30 करोड़ श्रद्धालु। इन लोगों ने पहले दिन से नकारात्मकता फैलाने की मुहिम चलाई थी। इनकी दृष्टि से गंदगी से भरी रहती है। जो लोग सिर तक गंदगी से सने हुए हैं, उनसे अच्छाई की उम्मीद करना दुस्वप्न था। जब टीम के लोग कहते थे कि यह नकारात्मकता पैदा कर रहे हैं, तब मैं कहता था कि इनकी नकारात्मकता ही आयोजन की सफलता में सहायक बनेगी। 100 देशों के श्रद्धालु महाकुम्भ में शामिल हुए और यह मानवता के समागम का सबसे बड़ा समारोह बन गया। इस पर्व ने प्रयागराज व प्रदेश को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव से जोड़ने का कार्य किया। आस्था का सम्मान हुआ तो आजीविका बढ़ती हुई दिखी। यूपी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली।

जौनपुर ने देश को दीं अनेक विभूतियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर में बाबू उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज, टीडी कॉलेज, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय है। जौनपुर ने जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य, वैज्ञानिक प्रो. लाल जी सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति सिंह, यादवेंद्र दत्त द्विवेदी, वासुदेव चतुर्वेदी, मोहम्मद जौनपुरी और रवि किशन दिया है। उन्हें गोरखपुर से दूसरी बार सांसद बना दिया गया। कला का सम्मान होना चाहिए। कला समाज को रचनात्मक गति और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। जौनपुर महोत्सव में एक हजार से अधिक कलाकारों को मंच मिला। स्थानीय कलाकारों ने अपनी विधा के माध्यम से लोककला को आगे बढ़ाया।

नए वित्तीय वर्ष में हर बेटी की शादी पर खर्च करेंगे एक लाख

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हर बेटी की शादी पर एक लाख रुपये खर्च करेंगे। मेधावी बेटियों को स्कूटी भी देंगे। जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पहली अप्रैल से कार्यक्रम बढ़ेगा तो गरीबों-वंचितों को उन सभी योजनाओं से आच्छादित करेंगे, जिसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है।

इस दौरान खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, विधायक आरके पटेल, रमेश चंद्र मिश्र, रमेश सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’, पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर, बीपी सरोज, नगर पालिका परिषद चेयरमैन मनोरमा मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह आदि मौजूद रहे।

सीएम (CM Yogi) ने पांच दंपती को दिया उपहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंच पर स्नेहा-अंकुश, अमीना निशा-शौकत शेख, रंजना-शुभम, सीसम-विकास, सुषमा पाल-विकास को उपहार स्वरूप अपने हाथों से प्रमाण पत्र व चांदी की पायल भेंट की।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दी सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर महोत्सव में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौगात भी दी। मुख्यमंत्री ने दिव्यागों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग प्रदान किया। वहीं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों के साथ ही एनआरएलएम के समूहों को दी जाने वाली धनराशि का चेक दिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। इस दौरान बच्चों को उन्होंने चॉकलेट भी दी।

Related Post

Swachhta Pakhwada

हाथ धोने के फायदों से परिचित हुए 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों के 1.40 करोड़ नौनिहाल

Posted by - September 3, 2024 0
लखनऊ। योगी सरकार, एक से 15 सितम्बर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ (Swachhta Pakhwada) मना रही है। पहली सितम्बर को ‘स्वच्छता शपथ’…
महिला दिवस पर महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान और स्वालम्बन के लिए विशेष कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

पश्चिम बंगाल चुनाव: मिथुन से मिले कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा में शामिल होने की चर्चा

Posted by - March 7, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा पूरा दमखम लगा रही है। इसी बीच बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने…
Saryu Aarti

अयोध्या दीपोत्सव 2025: योगी सरकार की प्रेरणा से सरयू तट पर गूंजेगी मां सरयू की महाआरती

Posted by - October 17, 2025 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में इस बार का दीपोत्सव 2025 (Deepotsav) अयोध्या को नई ऐतिहासिक ऊंचाइयों…
Lamps

मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों व पौराणिक स्थलों पर प्रज्ज्वलित की जाएगी ‘राम ज्योति’

Posted by - January 20, 2024 0
अयोध्या : महज दो दिन और, 22 जनवरी को श्रीरामलला के दिव्य-भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा हो जाएगा तो…
CM Yogi

आंधी-पानी से प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाई जाए: सीएम योगी

Posted by - May 28, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और आंधी के दृष्टिगत अधिकारियों को पूरी तत्परता…