sparrow

गौरैया को हम सब मिलकर बचाएंगे, जनता ने ली शपथ

930 0

लखनऊ। गौरैया दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर सुबह सात बजे से गौरैया संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया ।

संस्था द्वारा पार्क में आने-जाने वाले और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विलुप्त होती हुई नन्ही मुन्ही चिड़िया (sparrow ) को बचाने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें मिट्टी के बर्तन, काकून और बर्ड हाउस उपहार स्वरूप देकर शपथ दिलाई गई कि वे प्रतिदिन अपने घरों, छतों ,बालकनी ,बगीचे आदि में गौरैया के लिए दाना और पानी रखेंगे। संस्था द्वारा पिछले पांच वर्षों से गौरैया संरक्षण अभियान के प्रयास किए जा रहे हैं।

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर चलाया जागरूकता अभियान

संस्था की अध्यक्षा ओम सिंह ने कहा ‘पर्यावरण असंतुलन, वातावरण का अत्यधिक तापमान, सीमेंट के बने हुए पक्के मकान, अल्ट्रावायलेट किरणों, मोबाइल टावरों, प्रदूषण , कीटनाशक दवाएं आदि अनेक वजहों से अब गौरैया विलुप्त होने के कगार पर है, अगर हम समस्त मानव जाति को पर्यावरण संतुलन स्थापित करना है तो हमें गौरैया को बचाने के इन सभी उपायों को अपनाना ही होगा। गौरैया को एक तो भोजन नहीं मिल पाता और यदि मिलता भी है तो उसमें इतने कीटनाशक दवाइयां पड़ी होती हैं जिनको खाकर गौरैया मर जाती हैं। गौरैया के चहचहाने की आवाज से हमें मानसिक शांति और सुकून मिलता है।’

रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ युवक का मिला शव

गौरैया (sparrow ) के रखवालों के बीच लखनऊ में उठी ‘बर्ड टॉवर’ बनाने की मांग

जागरूकता अभियान में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ अमिता कनौजिया उपस्थित रहीं, उन्होंने विस्तार से वहां उपस्थित सभी लोगों को गौरैया संरक्षण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि हम खेतों में कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग बहुत कम करें, छतों पर उनके लिए दाना और पानी रखें, ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण कम कर दें तो काफी हद तक गौरैया (sparrow )  की प्रजाति को बचाया जा सकता है।

अधिकतर यह कनेर ,नींबू ,अमरूद ,अनार, चांदनी ,मेहंदी के पेड़ में अपना घोंसला बनाना पसंद करती हैं। ऐसे कीट पतंगे जो मानव जाति को नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें गौरैया खाकर हमें लाभ देती हैं। डॉ अमिता कनौजिया प्रयासरत हैं कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बर्ड टावर बनाया जाए, जहां पर बड़ी संख्या में उनके दाना पानी की व्यवस्था हो और चिड़ियों की चहचहाहट से मानव जाति को अनेक प्रकार के लाभ मिले।

समाजसेवी कृष्णानंद राय ने गौरैया पर बहुत सुंदर गीत की प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया। वर्ड लवर मुकेश सिंह पिछले तीन सालों से प्रतिदिन जनेश्वर मिश्र पार्क में पंछियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था करते हैं। समाजसेवी संकल्प शर्मा ने कहा कि आज मेरी आयु लगभग 63 वर्ष की हो गई है। मुझे बचपन के वो दिन याद आते हैं जब कच्चे मकान हुआ करते थे। घर के आंगन में कोई न कोई पेड़ अवश्य हुआ करता था। अगर घर में नहीं होता था तो घर के बाहर तो होता ही था।

भोर से ही पक्षियों की चहचहाट हमको उठने को मजबूर कर देती थी और जब हम आंख खोलकर देखते थे तो चिड़िया, कौव्वा, गौरैया, गिलहरी और नाना पक्षियों को जब हम देखते थे तो मन प्रसन्नता से भर जाता था। इन पक्षियों को दाना पानी देने की प्रथा थी और उसमें सभी छोटे बड़े का सहयोग रहता था। जो आज कहीं लुप्त हो गया है। आज के समय में यह प्रयास सराहनीय है और जो इस कार्य को आगे बढ़ाने में लगे हैं सच में वो देवदूत से कम नहीं।

संस्था की तरफ से ओम सिंह, आस्था, अनु अस्थाना, मनोज सिंह चौहान ,उषा किरण, प्रदीप शर्मा, रश्मि सिंह, वर्षा वर्मा, संकल्प शर्मा, दीपक महाजन, वरिष्ठ पत्रकार पल्लव शर्मा, सोनिया सिंह, रुचि रस्तोगी, शाश्वत राय, नितिन बंसल, मोहित के अलावा अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Related Post

AK Sharma

कांग्रेस ने नीम और मिट्टी के तेल वाली ढ़िबरी पर बिताये 65 साल: एके शर्मा

Posted by - June 18, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने विद्युत आपूर्ति को लेकर कांग्रेस और सपा को करारा जवाब…
third phaeof corona vaccination

पिछले 24 घंटों में 53 हजार से अधिक नए मरीज, मौतों की संख्या में भारी इजाफा

Posted by - March 31, 2021 0
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है। कोरोना संक्रमण के दैनिक मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव…
Sonia Gandhi

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को ईडी से नया समन

Posted by - June 11, 2022 0
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया…

‘किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले अब बने हैं हितैषी’: योगी आदित्यनाथ

Posted by - February 19, 2021 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Aditynath) ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि समाजवादी…