CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री का अनोखा स्वागत: नानालाल वया ने पहनाए सात पाग

99 0

उदयपुर। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर शनिवार का दिन उस वक्त खासा रोचक बन गया, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) वहां पहुंचे।

स्वागत सत्कार मीठी मनुहार के क्रम में साफे उपरणों की होड़ मच गई। आखिर के दौरान जब साफे; उपरणों से लदे मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) से भाजपा नेता नानालाल वया ने आत्मीयता से पूछा कि अब तो जगह ही नहीं बची। तब मुख्यमंत्री ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि आप तो पहनाते जाइये।

इस पर वया ने न सिर्फ एक या दो, बल्कि पूरे सात पाग और उपरणे मुख्यमंत्री को पहनाए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग खिलखिलाकर हंस पड़े। मुख्यमंत्री भी मुस्कुराते रहे।

कार्यक्रम के बाद एयरपोर्ट पर लोगों के बीच मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) के इस अंदाज की खूब चर्चा हुई। हर कोई उनकी सहजता और विनम्रता की तारीफ करता नजर आया। वहीं, नानालाल वया का यह अनोखा अंदाज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) ने उदयपुर के मान-सम्मान को न केवल आत्मीयता से स्वीकार किया बल्कि सिर-माथै पर लगाया। यही राजस्थान की मिट्टी की खूबसूरती है।

Related Post

राजस्थान : माकन का दावा, कांग्रेस के कई नेता मंत्री पद छोड़कर संगठन को मजबूत करना चाहते हैं

Posted by - July 30, 2021 0
राजस्थान सरकार के भीतर मची अंतर्कलह के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा- कई मंत्री इस्तीफा देकर संगठन…