CM Nayab Singh Saini

नवचयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि होगी एक वर्ष: नायब सैनी

87 0

चंडीगढ़। पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने मंगलवार को प्रदेश में नए नियुक्त 2605 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बड़ी घोषणा की। सैनी ने कहा कि पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि पहले डेढ़ साल की होती थी, वह अब एक साल की होगी। इस अवधि को पटवारियों की सर्विस में ही जोड़ा जाएगा।

सीएम (CM Nayab Saini)  ने नवनियुक्त पटवारियों को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता के पथ पर चलते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करने पर काम करें। प्राकृतिक आपदा जैसे अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि, सूखा आदि में किसानों को राहत प्रदान करने में पटवारी की बड़ी अहम भूमिका होती है। एक समय पर अपात्र लोग किसानों का मुआवजा ले जाते थे।

सीएम (CM Nayab Saini) ने कहा कि प्रदेश के पिछली सरकारों में सरकारी नौकरियों की सूची जारी होने से पहले ही अखबारों की हेडलाइन बन जाती थी। अब युवाओं को नौकरी के लिए किसी विधायक या मंत्री के दरबार में हाजिरी नहीं लगानी पड़ती। चुनाव के दौरान दोबारा शपथ लेने से पूर्व 24 हजार युवाओं को नौकरी देने का वादा निभाया है।

इस दौरान मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश की भूमि का रिकॉर्ड देश में वन ऑफ द बेस्ट लैंड रिकॉर्ड है, लेकिन उसके अंदर रेगुलर चेंज करने का काम राज्य सरकार कर रही है। इसमें पटवारी की भूमिका भी है। स्वामित्व योजना के तहत गांव के अंदर जितने भी लाल डोरा की भूमि थी, उसका मालिकाना हक देने का काम सरकार कर रही है। इस दौरान मंत्री विपुल गोयल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल,अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित अन्य उपस्थित थे। साथ ही चयनित पटवारी और उनके स्वजन भी मौजूद थे।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

अमित शाह और मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में ऐतिहासिक समझौते पर हुए हस्ताक्षर

Posted by - December 16, 2024 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ ने सहकारी विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्री…