मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार

761 0

लखनऊ ग्रामीण की निगोहा पुलिस ने मगंलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर दखिना मोड़ के पास घेराबंदी कर बाराबंकी जनपद के 25 हजार रूपये के ईनामी शातिर बदमाश को धरदबोचा,पकड़े गये बदमाश के पास से पुलिस ने 70 ग्राम अवैध स्मैक, एक तंमचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गये बदमाश को पुलिस ने न्यायालय ‌में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

निगोहा सीओ सैय्यद नईमूल हसन ने बताया मगंलवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर सब इंस्पे रामसमुझ यादव व पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने एक शातिर बदमाश के बड़ी घटना को अजांम दिये जा‌ने के लिये निगोहा के दखिना गांव की मोड़ के पास खड़े होने की सूचना दी,जिसके बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर शातिर बदमाश‌ को धर दबोवा, जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 70 ग्राम स्मैक सहित एक अवैध तंमचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ,वही पुछताछ मे पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम प्रशान्त यादव उर्फ रिकूं निवासी रामपुर जोगा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी बताया।सीओ ने बताया पकड़े गये शातिर बदमाश प्रशान्त पर बाराबंकी पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था,उसके विरूद्व लखनऊ व बाराबंकी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो में डैकेती,लूट सहित संगीन धाराओ में डेढ दर्जन के करीब मुकदमें दर्ज है।प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर ने बताया पकड़े गये बदमाश को बुद्ववार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Post

CM Yogi

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जवानों को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

Posted by - April 26, 2023 0
लखनऊ। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों (Naxalite Attack) द्वारा किये गये आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए 10 जवानों के प्रति…
Deepotsav

दीपोत्सव 2024: लाइव टेलीकास्ट के जरिए पूरी दुनिया देखेगी अयोध्या की भव्यता

Posted by - October 28, 2024 0
अयोध्या। आठवें दीपोत्सव (Deepotsav) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राम की पैड़ी पर दीप बिछाने का काम तकरीबन पूरा…