Bihar Panchayati Raj Minister

बिहार: पंचायती राज मंत्री ने अपने बर्ताव के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांगी माफी

915 0
पटना। बिहार विधानसभा में पंचायती राज मंत्री (Bihar Panchayati Raj Minister) सम्राट चौधरी (Samrat Choudhry) ने अपने बर्ताव के लिए विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगी। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने पूरी घटना पर सरकार की तरफ से खेद जताया। उन्होंने कहा कि आसन का सम्मान सबकी जिम्मेवारी है।

 बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आए दिन नए नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। पंचायती राज मंत्री (Bihar Panchayati Raj Minister) सम्राट चौधरी ने अपने बर्ताव के लिए विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगी। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने पूरी घटना पर सरकार की तरफ से खेद जताया।  उन्होंने कहा कि आसन का सम्मान सबकी जिम्मेवारी है।

पंचायती राज मंत्री (Bihar Panchayati Raj Minister) और स्पीकर के बीच नोकझोंक

दरअसल, पूरा विवाद ऑनलाइन जवाब को लेकर हुआ था। बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पंचायती राज (Bihar Panchayati Raj Minister) मंत्री सम्राट चौधरी से कहा कि आपके विभाग का ऑनलाइन जवाब नहीं आया है, जिस पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 16 में से 14 प्रश्न का उत्तर ऑनलाइन दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केवल 11 प्रश्न का उत्तर 9 बजे तक आया है।

सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया

पंचायती राज मंत्री (Bihar Panchayati Raj Minister) सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया और कह दिया कि व्याकुल मत होइये। इसके बाद अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मंत्री को कहा कि ये शब्द वापस लीजिए, लेकिन मंत्री ने शब्द वापस नहीं लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि अध्यक्ष ने 12 बजे तक के लिये सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

विवाद सुलझाने की कवायद

सम्राट चौधरी (Bihar Panchayati Raj Minister) और विधानसभा अध्यक्ष के बीच विवाद को सुलाने की कोशिश में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी के मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी से बात की। इस बीच विजय सिन्हा की जगह जदयू के नरेंद्र नारायण यादव ने अध्यक्ष की कुर्सी संभाली और विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सम्राट चौधरी ने स्पीकर से मांगी माफी

विधानसभा अध्यक्ष और सम्राट चौधरी के बीच विवाद को लेकर बैठकों का दौर अध्यक्ष के कक्ष में चलता रहा। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, श्रवण कुमार, विजय चौधरी और प्रेम कुमार विवाद को सुलझाने की लगातार कोशिश करते रहे। इस बीच पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने बर्ताव के लिए विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगी।

Related Post

AK Sharma

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन

Posted by - March 5, 2024 0
मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काझा खुर्द में आयोजित स्वास्थ्य शिविर…
CM Dhami

उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य: धामी

Posted by - August 26, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया।…
AK Sharma

सफाई कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी

Posted by - June 27, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने नगरीय निकायों में नाला सफ़ाई के…